एमी जैक्शन ने शेयर की बच्चे को स्तनपान कराने की तस्वीर

एमी और उनका मंगेतर जॉर्ज पानायियोटौ हाल ही में माता-पिता बने और एमी ने अपने बेटे की पहली तस्वीर 24 सितंबर को साझा की.

एमी और उनका मंगेतर जॉर्ज पानायियोटौ हाल ही में माता-पिता बने और एमी ने अपने बेटे की पहली तस्वीर 24 सितंबर को साझा की.

author-image
Vivek Kumar
New Update
एमी जैक्शन ने शेयर की बच्चे को स्तनपान कराने की तस्वीर

अभिनेत्री एमी जैक्शन ने हाल ही में 23 सितंबर को एक बच्चे को जन्म दिया है और उन्होंने अपने बेटे का नाम एंड्रियाज रखा है. एंड्रियाज की एक तस्वीर एमी पहले ही साझा कर चुकी हैं और अभी उन्होंने अपने नवजात की एक और तस्वीर इंस्टाग्राम पर शेयर की है जिसमें वह उन्हें स्तनपान कराते नजर आ रही हैं.

Advertisment

इस तस्वीर में एमी घुटने तक लंबे ब्लैक बूट्स और ऑफ व्हाइट ड्रेस पहनी हुई हैं और उनके बेटे का ड्रेस भी मां से बिल्कुल मैचिंग है. तस्वीर के कैप्शन में एमी ने लिखा, "मेरा बेटा और मैं..मैं अब एक ममबोर में तब्दील होने वाली हूं. इसके लिए पहले से ही सॉरी..वह बहुत क्यूट है."

View this post on Instagram

My boy and me ♾ p.s I think I’m about to turn into a MumBore. Sorry in advance 🙃 he’s just too CUTEEE

A post shared by Amy Jackson (@iamamyjackson) on

एमी और उनका मंगेतर जॉर्ज पानायियोटौ हाल ही में माता-पिता बने और एमी ने अपने बेटे की पहली तस्वीर 24 सितंबर को साझा की.

View this post on Instagram

Our Angel, welcome to the world Andreas 💙

A post shared by Amy Jackson (@iamamyjackson) on

एमी ने अपने अभिनय कैरियर की शुरुआत साल 2010 में तमिल फिल्म 'मद्रासपत्तिनम' से की थी और कई तेलुगू, हिंदी और कन्नड़ फिल्मों में भी काम किया है.

आखिरी बार उन्हें साल 2018 में रजनीकांत स्टारर फिल्म '2.0' में देखा गया था.

Source : IANS

Advertisment