प्रेग्नेंसी के दौरान Amy Jackson हुईं Topless, बताया क्या-क्या हुआ बदलाव

एमी अपने मंगेतर और बिजनेसमैन जॉर्ज पानायियोटौ के साथ अपने पहले बच्चे की उम्मीद कर रही हैं.

एमी अपने मंगेतर और बिजनेसमैन जॉर्ज पानायियोटौ के साथ अपने पहले बच्चे की उम्मीद कर रही हैं.

author-image
Vivek Kumar
एडिट
New Update
प्रेग्नेंसी के दौरान Amy Jackson हुईं Topless, बताया क्या-क्या हुआ बदलाव

एमी जैक्सन (Instagram)

बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार के साथ फिल्म में काम कर चुकी एमी जैक्सन इनदिनों अपने प्रेग्नेंसी को लेकर काफी चर्चा में हैं. हाल ही में उन्होंने अपने बॉयफ्रेंड से सगाई करने वाली एमी ने अपनी कुछ तस्वीरें इंस्टा पेज पर शेयर की है. जो कि अब काफी वायरल हो रही है.

Advertisment

सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा एक्टिव रहने वाली एमी ने इंटरनेट पर तहलका मचाते हुए अपनी एक टॉपलेस फोटो शेयर की है. ऐसा करने की वजह एमी ने अपने शरीर में होने वाले बदलाव के बारे में बताना है.

यह भी पढ़ें: KBC 11 पर चढ़ेगा नया रंग, जानिए क्या होने वाला बड़ा

अपने प्रेग्नेंसी के 33वें हफ्ते का अनुभव बताते हुए एमी ने कैप्शन में लिखा- 'ग्रीस? नहीं, मैं और मेरे बच्चे ने पूरी गर्मी बगीचे के पीछे ही बिताया है. उसके देखने के इंतजार में हूं. मैं अपनी प्रेग्नेंसी के 33वें हफ्ते में हूं. इस दौरान बेबी बंप, स्ट्रेच मार्क, बढ़ा वजन सभी कुछ देखने को मिला.'

एमी अपने मंगेतर और बिजनेसमैन जॉर्ज पानायियोटौ के साथ अपने पहले बच्चे की उम्मीद कर रही हैं. एमी ने साल 2010 में आई तमिल फिल्म 'मद्रासपट्टनम' के साथ एक्टिंग के क्षेत्र में अपना कदम रखा और इसके बाद तमिल फिल्मों के अलावा वह कई तेलुगू, हिंदी और कन्नड़ फिल्मों में भी नजर आईं.

यह भी पढ़ें: तापसी पन्नू ही नहीं ये दिग्गज अभिनेत्री भी चाहती है सुषमा स्वराज की बायोपिक में काम

View this post on Instagram

We woke up in Italy! PASTA FOR BREKKY!!!

A post shared by Amy Jackson (@iamamyjackson) on

उनकी आखिरी बड़ी रिलीज साल 2018 में आई रंजनीकांत स्टारर फिल्म '2.0' थी, जो तमिल, हिंदी और तेलुगु में रिलीज हुई थी. बॉलीवुड में उन्हें 'एक दीवाना था', 'सिंह इज ब्लिंग' और 'फ्रीकी अली' जैसी फिल्मों से पहचान मिली.

Source : News Nation Bureau

akshay-kumar Amy Jackson Robot 2.0
Advertisment