मां बनने से पहले ही एमी जैक्सन ने किया खुलासा, बताया अपने होने वाले बच्चे का Gender

एमी ने मई में George Panayiotou के साथ सगाई की थी और मार्च में उन्होंने अपनी प्रेग्नेंसी का खुलासा किया था

author-image
Vivek Kumar
एडिट
New Update
मां बनने से पहले ही एमी जैक्सन ने किया खुलासा, बताया अपने होने वाले बच्चे का Gender

अभिनेत्री एमी जैक्सन ने अपने जेंडर रिवील पार्टी में इस बात का खुलासा किया है कि उन्हें एक बेटा होगा. एमी ने सोमवार को इस पार्टी के एक वीडियो को ट्विटर पर साझा किया जिसमें वह 'इट्स ए बॉय' कहकर चिल्लाते नजर आ रही हैं.

Advertisment

इससे पहले 27 वर्षीय इस अभिनेत्री ने इंस्टाग्राम पर कहा कि वह गर्भावस्था के 35वें सप्ताह में हैं.

एमी ने साल 2010 में तमिल फिल्म 'मद्रासपट्टनम' से एक्टिंग में कदम रखा और इसके बाद तमिल फिल्मों के अलावा उन्होंने कई तेलुगु, हिंदी और कन्नड़ फिल्मों में भी काम किया. उनकी आखिरी बड़ी रिलीज साल 2018 में आई रंजनीकांत स्टारर फिल्म '2.0' थी, जो तमिल, हिंदी और तेलुगु में रिलीज हुई थी. 

View this post on Instagram

⌛️ #week35

A post shared by Amy Jackson (@iamamyjackson) on

बता दें कि एमी ने मई में George Panayiotou के साथ सगाई की थी और मार्च में उन्होंने अपनी प्रेग्नेंसी का खुलासा किया था. एमी ने साल 2010 में आई तमिल फिल्म 'मद्रासपट्टनम' के साथ एक्टिंग के क्षेत्र में अपना कदम रखा और इसके बाद तमिल फिल्मों के अलावा वह कई तेलुगू, हिंदी और कन्नड़ फिल्मों में भी नजर आईं.

(इनपुट आईएएनएस से)

Source : न्यूज स्टेट ब्यूरो

Amy Jackson Baby Bump Amy Jackson
      
Advertisment