विराट कोहली और अनुष्का शर्मा (ट्विटर)
विराट और अनुष्का ने कल इटली में सात फेरे लिए और हमेशा एक दूजे के हो गए। दोनों को फिल्म से लेकर खेल तक बधाइयां मिल रही है।
इस खास मौके पर अमूल ने हमेशा की तरह बड़े ही खास और अनोखे अंदाज में विराट और अनुष्का को बधाई दी। अपने एक नए विज्ञापन 'कोहली सजा के रखना' के जरिए भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान और एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा को शादी की बधाई दी।
इस विज्ञापन में एक लड़की को अनुष्का और एक लड़के को विराट के किरदार में देखा जा रहा है। विराट ने हाथ में ब्रेड और बटर वाली प्लेट रख रखी है।
#Amul Topical: Much awaited Indian cricket captain- Bollywood actress marriage! pic.twitter.com/CS8CvZQ9JY
— Amul.coop (@Amul_Coop) December 12, 2017
और पढ़ें: Bigg Boss 11: टास्क की आड़ में विकास गुप्ता ने आकाश और हिना पर निकाली भड़ास, देखें वीडियो
इस विज्ञापन में लिखा गया है 'कोहली सजा के रखना, मेंहदी लगा के रखना। अमूल विरुष फॉर मस्का।'
विज्ञापन साझा करने के साथ एक शीर्षक भी दिया गया है, जिसमें लिखा है कि भारतीय कप्तान और अभिनेत्री की बहुप्रतिक्षित शादी।
विराट और अनुष्का ने सोमवार को इटली के टोस्काना शहर में हुई। यह एक निजी समारोह था, जो बोर्गो फिनेकिएटो बड़े लक्जरी रिसॉट में हुई। यह रिसोर्ट फ्लोरेंस से 100 किलोमीटर दूर है।
वहीं अमूल ने थलाइवा रजनीकांत को भी बेहद खास अंदाज में जन्मदिन की बधाई दी।
Wishing a very #HBDSuperStarRajinikanthpic.twitter.com/FFM43IgkZ8
— Amul.coop (@Amul_Coop) December 12, 2017
और पढ़ें: बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा मदर टेरेसा मेमोरियल अवॉर्ड से सम्मानित
थलाइवा के प्रशसंकों ने 6,700 छोटे छोटे कप केक इस्तेमाल कर रजनीकांत की इमेज बनाई।
Tamil Nadu: Fans created an image of #Rajinikanth on his birthday using 6700 mini cup cakes in Chennai pic.twitter.com/i9aG4cnn35
— ANI (@ANI) December 12, 2017
और पढ़ें: अनुष्का ने विराट संग इटली में रचाई शादी, शाहरुख खान का हाल हुआ बेहाल
Source : IANS