जस्टिन बीबर इंडिया: पॉप सिंगर की डिमांड पर अमूल ने कार्टून जारी कर ली चुटकी.. आप भी देखें कैसे

इसके पहले हाल ही में अमूल ने पूरी दुनिया में धमाल मचा रही फिल्म 'बाहुबली 2' पर भी कार्टून बनाया था। इसमें प्रभास और देवसेना की तस्वीर बनी हुई थी।

author-image
Sonam Kanojia
एडिट
New Update
जस्टिन बीबर इंडिया: पॉप सिंगर की डिमांड पर अमूल ने कार्टून जारी कर ली चुटकी.. आप भी देखें कैसे

अमूल ने जस्टिन बीबर के डिमांड पर जारी किया कार्टून (फाइल फोटो)

ग्रैमी अवॉर्ड विनर पॉप सिंगर जस्टिन बीबर की भारत यात्रा इन दिनों सुर्खियां बटोर रही है। उनकी खातिरदारी, सुरक्षा और डिमांड पर हर कोई चर्चा कर रहा है। लेकिन इस बीच अमूल ने भी अपने कार्टून (एड) के जरिए जस्टिन की डिमांड पर चुटकी ली है।

Advertisment

अमूल हमेशा ताजा मुद्दों और बड़ी खबरों को लेकर कार्टून्स की सीरीज निकालता है। इसमें जस्टिन बीबर की तस्वीर बनी हुई है, जो छोटे से पूल के पास बैठे हुए हैं। उनके पीछे हेलिकॉप्टर, लग्जरी गाड़ी और सिक्योरिटी गार्ड्स खड़े हुए हैं। अमूल ने इसे पंचलाइन दी है, 'अविश्वसनीय मांग।' साथ ही नीचे लिखा है, 'बस ब्रेड में है।' 

बता दें कि इसके पहले हाल ही में अमूल ने पूरी दुनिया में धमाल मचा रही फिल्म 'बाहुबली 2' पर भी कार्टून बनाया था। इसमें प्रभास और देवसेना की तस्वीर बनी हुई थी।

ये भी पढ़ें: जस्टिन बीबर इंडिया: यहां जानें पॉप सिंगर का भारत में कसंर्ट से लेकर क्या है पूरा शेड्यूल

(IPL 10 की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें)

Source : News Nation Bureau

Justin Bieber Amul cartoon
      
Advertisment