ग्रैमी अवॉर्ड विनर पॉप सिंगर जस्टिन बीबर की भारत यात्रा इन दिनों सुर्खियां बटोर रही है। उनकी खातिरदारी, सुरक्षा और डिमांड पर हर कोई चर्चा कर रहा है। लेकिन इस बीच अमूल ने भी अपने कार्टून (एड) के जरिए जस्टिन की डिमांड पर चुटकी ली है।
अमूल हमेशा ताजा मुद्दों और बड़ी खबरों को लेकर कार्टून्स की सीरीज निकालता है। इसमें जस्टिन बीबर की तस्वीर बनी हुई है, जो छोटे से पूल के पास बैठे हुए हैं। उनके पीछे हेलिकॉप्टर, लग्जरी गाड़ी और सिक्योरिटी गार्ड्स खड़े हुए हैं। अमूल ने इसे पंचलाइन दी है, 'अविश्वसनीय मांग।' साथ ही नीचे लिखा है, 'बस ब्रेड में है।'
बता दें कि इसके पहले हाल ही में अमूल ने पूरी दुनिया में धमाल मचा रही फिल्म 'बाहुबली 2' पर भी कार्टून बनाया था। इसमें प्रभास और देवसेना की तस्वीर बनी हुई थी।
ये भी पढ़ें: जस्टिन बीबर इंडिया: यहां जानें पॉप सिंगर का भारत में कसंर्ट से लेकर क्या है पूरा शेड्यूल
(IPL 10 की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें)
Source : News Nation Bureau