अमृतसर रेल हादसा: फरहान अख्तर से आलिया भट्ट तक, बॉलीवुड स्टार्स ने जताया दुख

पंजाब के अमृतसर में शुक्रवार को रावण दहन देख रहे लगभग 60 लोगों के ट्रेन से कटकर मारे जाने की हृदय विदारक घटना पर बॉलीवुड ने भी संवेदना व्यक्त की।

पंजाब के अमृतसर में शुक्रवार को रावण दहन देख रहे लगभग 60 लोगों के ट्रेन से कटकर मारे जाने की हृदय विदारक घटना पर बॉलीवुड ने भी संवेदना व्यक्त की।

author-image
Sonam Kanojia
एडिट
New Update
अमृतसर रेल हादसा: फरहान अख्तर से आलिया भट्ट तक, बॉलीवुड स्टार्स ने जताया दुख

फरहान अख्तर, अनिल कपूर और आलिया भट्ट (फाइल फोटो)

पंजाब के अमृतसर में शुक्रवार को रावण दहन देख रहे लगभग 60 लोगों के ट्रेन से कटकर मारे जाने की हृदय विदारक घटना पर बॉलीवुड ने भी संवेदना व्यक्त की। बॉलीवुड की कई हस्तियों ने मृतकों और घायलों के प्रति संवेदना व्यक्त की है।

Advertisment

शुक्रवार को धोबीघाट के निकट जोड़ा फाटक पर लगभग 700 लोगों की भीड़ रावण के विशाल पुतले का दहन देख रही थी तभी अमृतसर से होशियारपुर जा रही जालंधर-अमृतसर डीएमयू पैसेंजर ट्रेन शाम करीब सात बजे पटरी पर खड़े लोगों को रोंदती हुई गुजर गई।

ये भी पढ़ें: #MeToo: ट्विटर पर यूजर ने किया भद्दा कमेंट तो तापसी पन्नू ने करारा जवाब देकर मुंह किया बंद

10-15 सेकेंड के बाद ही वहां क्षत-विक्षत शव नजर आने लगे और वहां चीख-पुकार मचने लगी।

फिल्मकार और अभिनेता फरहान अख्तर ने ट्वीट कर कहा, 'अमृतसर की घटना के बारे में सुनकर दुख हुआ। सार्वजनिक स्थानों पर सुरक्षा को और गंभीरता से लेना जरूरी है। दुर्घटना से प्रभावित सभी लोगों के प्रति संवेदना।'

अभिनेता अनिल कपूर ने लिखा, 'अमृतसर रेल दुर्घटना हृदय विदारक है। बहुत बुरा हुआ। बचाव और सुरक्षा के प्रति हमारे रवैए का एक और उदाहरण। सभी पीड़ितों के प्रति संवेदनाएं।'

आलिया भट्ट ने ट्वीट किया, 'बहुत ही दुखद!'

शेखर कपूर ने ट्वीट कर कहा, 'बेहद दर्दनाक घटना। मृतकों और घायलों के प्रति हृदय से संवेदना। इस घटना में लगभग 60 लोग मारे गए हैं और कई घायल हो गए हैं। इस घटना का राजनीतिकरण ना करें। बेशक बाद में इसकी जांच होगी।'

अभिनेत्री डायना पेंटी ने ट्वीट किया, 'अमृतसर में रेल दुर्घटना की खबर सुनकर चौंक गई। मैं अभी भी समझ नहीं पा रही हूं कि ऐसा कैसे हो सकता है। मृतकों के परिजनों के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं और दुआएं हैं।'

अभिनेत्री हुमा कुरैशी ने लिखा, 'शब्दों में वर्णन नहीं कर सकती.. चौंकाने वाला, हृदय विदारक।'

ये भी पढ़ें: ... जब प्रियंका चोपड़ा को देख थम गई इस हॉलीवुड स्टार की निगाहें, फोटो हो रही है Viral

गायक अदनान सामी ने कहा, 'अमृतसर रेल हादसे के बारे में सुनकर बहुत दुख हुआ, जहां कई लोगों की मौत हो गई और कई लोग घायल हो गए। मृतकों के परिजनों के प्रति गहरी संवेदना।'

अभिनेता राहुल देव ने ट्वीट कर कहा, 'मृतकों के परिजनों के प्रति विनम्र संवेदना, घायलों के शीघ्र स्वास्थ होने की कामना।'

Source : IANS

amritsar train incident
Advertisment