अमृता राव को इरफान के साथ काम नहीं कर पाने का मलाल

राव को हालांकि बीते वर्ष ठाकरे फिल्म में नवाजुद्दीन के साथ काम करने का मौका मिला था, लेकिन इरफान के निधन के साथ ही उनके साथ काम करने की इच्छा अब कभी पूरी नहीं हो पाएगी.

author-image
Nihar Saxena
New Update
Amrita Rao

इरफान खान को महान अभिनेता मानती हैं अमृता राव.( Photo Credit : न्यूज नेशन.)

अभिनेत्री अमृता राव नवाजुद्दीन सिद्दिकी और इरफान खान को भारतीय फिल्म इंडस्ट्री का यूनिक अभिनेता मानती हैं. राव को हालांकि बीते वर्ष ठाकरे फिल्म में नवाजुद्दीन के साथ काम करने का मौका मिला था, लेकिन इरफान के निधन के साथ ही उनके साथ काम करने की इच्छा अब कभी पूरी नहीं हो पाएगी.

Advertisment

अमृता ने कहा, 'मुझे इंडस्ट्री के बेहतरीन कलाकारों चाहे वह शाहरूख हों, शाहिद हों, अमिताभ बच्चन हों, के साथ काम करने का मौका मिला. नवाजुद्दीन सिद्दकी और इरफान खान मेरे पसंदीदा रहे हैं. मैंने अपनी कमबैक फिल्म ठाकरे में नवाज सर के साथ काम किया था, लेकिन यह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है कि मुझे इरफान के साथ काम करने का अब कभी मौका नहीं मिल पाएगा. वह हमें इतना जल्दी छोड़कर क्यों चले गए.'

उन्होंने कहा, 'सभी अभिनेता खास होते हैं, लेकिन इसके पीछे कारण है कि मैं उन्हें क्यों महान अभिनेता कह रही हूं. चाहे वह नवाज हों या इरफान, दोनों खुद को भूमिका में ढालने के लिए बाहरी चीजों पर निर्भर नहीं रहते हैं. उनके अभिनय का तरीका ऐसा है कि वह खुद दर्शकों से कनेक्ट हो जाते हैं.'

Source : IANS/News Nation Bureau

Irrfan Khan इरफान खान नवाजुद्दीन सिद्दीकी अमृता राव shahrukh khan Amrita Tao Bollywood News
      
Advertisment