/newsnation/media/post_attachments/images/2022/01/31/amritaarora-80.jpg)
जब बेस्ट फ्रेंड के पति को ले उड़ीं Amrita Arora, होम ब्रेकर का लगा टैग ( Photo Credit : Social Media)
एक्ट्रेस अमृता अरोड़ा 31 जनवरी को अपना जन्मदिन सेलिब्रेट करती हैं. उन्होंने फिल्म इंडस्ट्री में अपने शुरुआती करियर में खूब सुर्खियां बटोरी. अमृता अरोड़ा ने साल 2002 में फिल्म 'कितने दूर कितने पास' से बॉलीवुड में डेब्यू किया था. अमृता ने कई फिल्मों में काम किया लेकिन पूरी कोशिश करने के बाद भी अमृता बॉलीवुड में ज्यादा सफल नहीं हो पाईं. हालांकि बॉलीवुड में अमृता अपनी प्रोफेशनल लाइफ से ज्यादा पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में रहीं. ऐसे में आज हम आपको उनकी लाइफ से जुड़े उस दौर के बारे में बताने जा रहे हैं जब उन्होंने अपनी ही बेस्ट फ्रेंड के पति फरदीन खान से शादी कर ली थी. इस वो वक्त था जब अमृता विवादों में बुरी तरह घिर चुकी थीं और लोगों ने उन्हें होम ब्रेकर तक कहना शुरू कर दिया था.
यह भी पढ़ें: फिल्म 'Why I Killed Gandhi' पर रोक के मामले में सुनवाई से सुप्रीम कोर्ट ने किया इंकार
एक्ट्रेस अमृता अरोड़ा को आज उनकी बहन मलाइका अरोड़ा या फिर करीना कपूर की दोस्त के नाम से ही जाना जाता है. एक टाइम था जब लगता था कि अमृता टॉप की एक्ट्रेस में शुमार होंगी हालांकि एक दो फिल्मों को छोड़कर उनकी ज्यादातर फिल्में फ्लॉप होती चली गईं. अमृता अब फिल्मों में भले ही न दिखती हों लेकिन वह दोस्तों संग पार्टी को लेकर काफी चर्चा में रहती हैं. अगर बात पर्सनल लाइफ की करें तो अमृता अरोड़ा ने शकील लद्दाक से शादी की है जो रियल एस्टेट का बिजनेस करते हैं.
बता दें कि, साल 2002 में आई फिल्म 'कितने दूर कितने पास' में अमृता के अपोजिट फरदीन खान लीड रोल में थे. अपनी पहली ही फिल्म के बाद अमृता और एक्टर फरदीन के लिंकअप की खबरें सामने आने की वजह से वह काफी विवादों में रहीं. लेकिन इससे भी ज्यादा बुरा तब हुआ जब उन्होंने साल 2009 में ईसाई और मुस्लिम दोनों रीति रिवाजों के साथ शकील संग शादी की. शकील पहले से ही शादीशुदा थे. उनकी पहली पत्नी का नाम निशा राणा है जो अमृता की बेस्ट फ्रेंड थीं और यही वो पल था जब लोगों ने अमृता पर होम ब्रेकर तक का टैग लगा दिया था.
जब शकील से अमृता की मुलाकात हुई तो वह पहले अच्छे दोस्त थे लेकिन बाद में ये दोस्ती प्यार में बदल गई. अफवाहें थीं कि अमृता शादी से पहले ही प्रेग्नेंट थीं जिसकी वजह से उन्हें आनन-फानन में शकील से शादी करनी पड़ी. शकील ने अपनी पहली पत्नी को तलाक दे दिया और अमृता से शादी की. जब शकील ने निशा को तलाक देकर अमृता से शादी की तो निशा ने आरोप लगाया कि अमृता की वजह से उनकी शादीशुदा जिंदगी बर्बाद हो गई. अमृता उनके और शकील के रिश्तें के बीच में आईं. उन्होंने उनका पति चुरा लिया.