Advertisment

अमोल पालेकर ने नाटकों में प्री सेंसरशिप कानून के खिलाफ मुंबई हाई कोर्ट में दायर की याचिका

फिल्मकार और अभिनेता अमोल पालेकर ने मुंबई हाई कोर्ट में नाटकों के स्कृप्ट के लिए प्री सेंसरशिप कानून के खिलाफ याचिका दायर की है। उन्होंने याचिका में महाराष्ट्र पुलिस के उस कानून को चैलेंज किया है जिसमें नाटकों के स्कृप्ट के लिए प्री सेंसरशिप ज़रुरी होता है।

author-image
sankalp thakur
एडिट
New Update
अमोल पालेकर ने नाटकों में  प्री सेंसरशिप  कानून के खिलाफ मुंबई हाई कोर्ट में दायर की याचिका

फाइल फोटो

Advertisment

फिल्मकार और अभिनेता अमोल पालेकर ने मुंबई हाई कोर्ट में नाटकों के स्कृप्ट के लिए प्री सेंसरशिप कानून के खिलाफ याचिका दायर की है। उन्होंने याचिका में महाराष्ट्र पुलिस के उस कानून को चैलेंज किया है जिसमें नाटकों के स्कृप्ट के लिए प्री सेंसरशिप ज़रुरी होता है।

पालेकर ने अपनी याचिका में कहा कि ये नियम मनमाने हैं जिससे लोगों के मौलिक अधिकार का हनन होता है।

दरअसल बुंबई पुलिस एक्ट 33(1) के तहत पुलिस कमीश्नर को अधिकार है कि वो सार्वजनिक जगहों पर किसी भी तरह के मनोरंजन के लिए किये गए प्रदर्शन जैसे मेला या तमाशा को लेकर कानून बना सकती है।

अमोल की याचिका में कहा दया है कि इस तरह के कानून  कला और कलाकारों की आजादी पर बंदिश लगाती है। इस तरह के कानून कि वजह से बहुत से एतिहासिक नाटकों को अपने असली रूप में नहीं पर्दशित कर पाते हैं।

याचिका को सोमवार को न्याधीश मंजूला चेल्लूर और एम एस सोनक की बेंच के सामने पेश किया गया। बेंच अगले हफ्ते तक के लिए बहस टाल दी ।

Source : News Nation Bureau

High Court pre-censorship Amol Palekar Script
Advertisment
Advertisment
Advertisment