अमिताभ बच्चन अपने 75वें जन्मदिन का जश्न नहीं मनाना चाहते, फैंस से भी की अपील

बॉलीवुड के मेगास्टार अमिताभ बच्चन इस साल 11 अक्टूबर को 75 साल के हो जाएंगे, लेकिन वे अपने जन्मदिन पर किसी भी प्रकार का जश्न नहीं मनाना चाहते हैं।

बॉलीवुड के मेगास्टार अमिताभ बच्चन इस साल 11 अक्टूबर को 75 साल के हो जाएंगे, लेकिन वे अपने जन्मदिन पर किसी भी प्रकार का जश्न नहीं मनाना चाहते हैं।

author-image
saketanand gyan
एडिट
New Update
अमिताभ बच्चन अपने 75वें जन्मदिन का जश्न नहीं मनाना चाहते, फैंस से भी की अपील

अमिताभ बच्चन (फाइल फोटो)

बॉलीवुड के मेगास्टार अमिताभ बच्चन इस साल 11 अक्टूबर को 75 साल के हो जाएंगे, लेकिन वे अपने जन्मदिन पर किसी भी प्रकार का जश्न नहीं मनाना चाहते हैं। उन्होंने दूसरे लोगों से भी कहा है कि जन्मदिन पर किसी तरह का आयोजन न हो। यह बातें उन्होंने अपने ब्लॉग में लिखी है।

Advertisment

अपने ब्लॉग पर लिखे एक संदेश में अमिताभ ने कहा है, 'मेरे 75वें जन्मदिन के लिए कई योजनाएं तैयार हो रही हैं। मैं नहीं चाहता कि इस दिन किसी प्रकार का कोई जश्न या समारोह आयोजित हो। यह जान लें कि यदि दूसरे लोग इस तरह का कोई आयोजन कर रहे हों तो उसे रद्द कर दें, क्योंकि मैं इस तरह के किसी कार्यक्रम की अनुमति किसी भी हाल में नहीं दूंगा, मुझे अच्छा नहीं लगेगा.. चाहे वे परिवार के लोग हो या व्यापक परिवार के लोग या कोई अन्य.. इसपर कोई सहमति नहीं मिलने वाली है।'

और पढें: 'बिग बॉस' के घर धोती पहनकर पहुंचे 'बाहुबली' के 'भल्लालदेव'

अमिताभ ने कहा कि वह उस दिन किसी अनजान जगह पर जाना चाहते हैं, जिसके बारे में आजतक किसी को भी पता न हो।

बॉलीवुड के एंग्री यंग मैन और शहंशाह कहे जाने वाले अमिताभ को हम उनकी आगामी फिल्म 'ठग्स ऑफ हिंदोस्तां' और '102 नॉट आउट' में देखेंगे। इसके अलावा, उन्हें एक बार फिर टीवी शो 'कौन बनेगा करोड़पति' में देखा जाएगा।

और पढ़ें: कपिल शर्मा का शो होगा बंद, नये लुक के साथ फिर आएगा वापिस

HIGHLIGHTS

  • 11 अक्टूबर को 75 साल के हो जाएंगे बॉलीवुड के मेगास्टार
  • अमिताभ ने कहा, वह उस दिन किसी अनजान जगह पर जाना चाहते हैं, जिसके बारे में आजतक किसी को भी पता न हो

Source : IANS

Bollywood News bollywood Amitabh Birthday amitabh bachhan
      
Advertisment