अमिताभ बच्चन ने दिया फनी लुक टेस्ट, आप भी देखेंगे तो मुस्कुरा उठेंगे

महानायक अमिताभ बच्चन ने अपनी अगली फिल्म के लिए एक लुक टेस्ट दिया है, जिसे उन्होंने मनोरंजक बताया है।

महानायक अमिताभ बच्चन ने अपनी अगली फिल्म के लिए एक लुक टेस्ट दिया है, जिसे उन्होंने मनोरंजक बताया है।

author-image
Aditi Singh
एडिट
New Update
अमिताभ बच्चन ने दिया फनी लुक टेस्ट, आप भी देखेंगे तो मुस्कुरा उठेंगे

महानायक अमिताभ बच्चन ने अपनी अगली फिल्म के लिए एक लुक टेस्ट दिया है, जिसे उन्होंने मनोरंजक बताया है। अमिताभ ने रविवार को इंस्टाग्राम पर अपने चेहरे के 12 विभिन्न भावों के साथ ब्लैक एंड व्हाईट तस्वीरें जारी कीं।

Advertisment

इसके साथ उन्होंने लिखा, 'अपनी अगली फिल्म की तैयारी कर रहा हूं और लुक टेस्ट दे रहा हूं। इस फिल्म में कई सारे लुक होंगे, जिसमें धुंआधार कॉमेडी होगी, और यह संगीत से भरी होगी।' 

इसे भी पढ़ें: रजनीकांत की राजनीति में एंट्री: अमिताभ बच्चन, कमल हासन ने किया स्वागत

हालांकि अमिताभ ने फिल्म के नाम का खुलासा नहीं किया। पर उनके किरदार के 12 चेहरे होंगे। 

फोटो में बिग बी बिना चश्मे के नजर आ रहे हैं। ट्वीटर पर फोटो शेयर करने के साथ बिग बी ने लिखा है, 'चश्मा उतारो भौहें सुकेड़ो अलग-अलग दिशा में नज़रें घुमाओ, एक नहीं दो नहीं बहुतेरे करिए ना जाने कौन बन जाए, किस किस के लिए।' 

फिलहाल वह इन दिनों '102 नॉट आउट', 'ठग्स ऑफ हिंदोस्तान' और 'ब्रह्मास्त्र' जैसी फिल्मों पर काम कर रहे हैं। 

 '102 नॉट आउट' में वो 102 साल के बुजुर्ग की भूमिका में नज़र आएंगे। वहीं, इस फिल्म में उनके साथ ऋषि कपूर भी हैं जो उनके 75 साल के बेटे की भूमिका निभाएंगे।  यह फिल्म पहले 1 दिसंबर, 2017 को रिलीज होनी थी, लेकिन पद्मावती से टकराव टालने के लिए रिलीज को टाल दिया गया। 

इसे भी पढ़ें: बिग बी ने थाईलैंड में 'ठग्स ऑफ हिन्दोस्तान' की शूटिंग पूरी की

Source : News Nation Bureau

Amitabh Bachchan
Advertisment