/newsnation/media/post_attachments/images/2019/04/08/tamil-big-b-95.jpg)
महानायक अमिताभ बच्चन तमिल फिल्म 'उर्यन्ता मणिथन' में नजर आएंगे. जिसमें उनका पहला लुक भी जारी हो चुका है. अब मेकर्स ने इस फिल्म के हिंदी नाम से भी पर्दा उठा दिया है. फिल्म का हिंदी नाम 'तेरा यार हूं मैं' होगा. अमिताभ की यह पहली तमिल फिल्म है जिसमें वह एक लंबी भूमिका निभा रहे हैं.
तमिल और हिंदी में फिल्म का निर्देशन तमिलवानन ने किया है. खास बात ये है कि इस फिल्म में बिग बी के साथ 20 साल बाद एक्ट्रेस राम्या कृष्णन नजर आएंगी. इससे पहले दोनों ही स्टार हिंदी एक्शन कॉमेडी फिल्म 'बड़े मियां छोटे मियां' में साथ काम किया था.
Amitabh Bachchan's Hindi-Tamil bilingual gets a title: #TeraYaarHoonMain [#Hindi title]... Costars SJ Suryah and Ramya Krishnan... Directed by T Tamilvanan... Produced by Bhushan Kumar, Divya Khosla Kumar, Krishan Kumar, Om Prakash Bhatt, Sujay Shankarwar and Ami Trivedi. pic.twitter.com/zDJLRnrZ1H
— taran adarsh (@taran_adarsh) April 8, 2019
निर्देशक ने बताया, "राम्या मैम अमित जी के साथ दिखाई देंगी. दर्शक दोनों को बेहद ही मजेदार किरदारों में देखने जा रहे हैं. इस तरह के बेहतरीन कैलिबर वाले अभिनेताओं को एक साथ लाना और उनके साथ काम करना वास्तव में रोमांचक है. हम फिलहाल मुंबई में दोनों के महत्वपूर्ण दृश्यों की शूटिंग कर रहे हैं."
फिलहाल इसके अलावा बिग बी अयान मुखर्जी की फिल्म ब्रह्मास्त्र में नजर आएंगे. इस फिल्म में बिग बी के अलावा रणबीर कपूर और आलिया भट्ट भी नजर आएंगे. फिल्म इस साल 20 दिसंबर को रिलीज होगी.