अमिताभ बच्चन की तमिल फिल्म 'उर्यन्ता मणिथन' के हिंदी नाम से उठा पर्दा, जानिए क्या है

तमिल और हिंदी में फिल्म का निर्देशन टी तमिलवानन ने किया है

तमिल और हिंदी में फिल्म का निर्देशन टी तमिलवानन ने किया है

author-image
Vivek Kumar
एडिट
New Update
अमिताभ बच्चन की तमिल फिल्म 'उर्यन्ता मणिथन' के हिंदी नाम से उठा पर्दा, जानिए क्या है

महानायक अमिताभ बच्चन तमिल फिल्म 'उर्यन्ता मणिथन' में नजर आएंगे. जिसमें उनका पहला लुक भी जारी हो चुका है. अब मेकर्स ने इस फिल्म के हिंदी नाम से भी पर्दा उठा दिया है. फिल्म का हिंदी नाम 'तेरा यार हूं मैं' होगा. अमिताभ की यह पहली तमिल फिल्म है जिसमें वह एक लंबी भूमिका निभा रहे हैं.

Advertisment

तमिल और हिंदी में फिल्म का निर्देशन तमिलवानन ने किया है. खास बात ये है कि इस फिल्म में बिग बी के साथ 20 साल बाद एक्ट्रेस राम्या कृष्णन नजर आएंगी. इससे पहले दोनों ही स्टार हिंदी एक्शन कॉमेडी फिल्म 'बड़े मियां छोटे मियां' में साथ काम किया था.

निर्देशक ने बताया, "राम्या मैम अमित जी के साथ दिखाई देंगी. दर्शक दोनों को बेहद ही मजेदार किरदारों में देखने जा रहे हैं. इस तरह के बेहतरीन कैलिबर वाले अभिनेताओं को एक साथ लाना और उनके साथ काम करना वास्तव में रोमांचक है. हम फिलहाल मुंबई में दोनों के महत्वपूर्ण दृश्यों की शूटिंग कर रहे हैं."

फिलहाल इसके अलावा बिग बी अयान मुखर्जी की फिल्म ब्रह्मास्त्र में नजर आएंगे. इस फिल्म में बिग बी के अलावा रणबीर कपूर और आलिया भट्ट भी नजर आएंगे.  फिल्म इस साल 20 दिसंबर को रिलीज होगी.

Amitabh Bachchan Hindi-Tamil bilingual Film Tera Yaar Hoon Main
      
Advertisment