ब्लॉग हटाने पर Tumblr पर भड़के बिग बी, वेबसाइट छोड़ने की दी धमकी

अमिताभ बच्चन को इंस्टाग्राम पर फॉलो करने वालों की संख्या अब 11 मिलियन पार कर गई है.

अमिताभ बच्चन को इंस्टाग्राम पर फॉलो करने वालों की संख्या अब 11 मिलियन पार कर गई है.

author-image
Vivek Kumar
एडिट
New Update
ब्लॉग हटाने पर Tumblr पर भड़के बिग बी, वेबसाइट छोड़ने की दी धमकी

महानायक अभिनेता अमिताभ बच्चन सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा एक्टिव रहते हैं. वो अक्सर अपने फैंस के साथ अपनी दिल की बातें शेयर करते रहते हैं. हाल ही में बिग बी के ब्लॉग पोस्ट को टंबलर (Tumblr) ने प्रकाशित करने से मना कर दिया. जिससे नाराज होकर बिग बी ने ट्विटर पर कहा, वह तय करें कि ब्लॉग में क्या गलत लिखा है. टंबलर से दूर जाने का समय आ गया है.

Advertisment

टंबलर ने अमिताभ बच्चन के ब्लॉग को आपत्तिजनक बताते हुए उसे पब्लिश करने से मना कर दिया.इस बात से बिग बी इतने खफा हुए कि उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा- हाहाहाहाहा ! टंबलर, जहां मेरे ब्लॉग जाते हैं, उसने मेरा ब्लॉग पोस्ट करने से मना कर दिया है. ये कहते हुए कि इसमें कुछ आपत्तिजनक कंटेंट है..!! एक बार इसे पढ़िए और मुझे बताइए कि इसमें क्या आपत्तिजनक है... टंबलर पर बिना रुके लिखते हुए मुझे 3057 दिन पूरे हो चुके हैं...!! टंबलर से दूर जाने का समय आ गया है.

बता दें कि अमिताभ बच्चन को इंस्टाग्राम पर फॉलो करने वालों की संख्या अब 11 मिलियन पार कर गई है. जिसकी जानकारी अमिताभ ने फेसबुक पोस्ट शेयर करते हुए दी. उन्होंने एक तस्वीर के कोलाज को शेयर करते हुए लिखा- जब जवान था, बहुत शर्मिला और अनिश्चित था. सेल्फ कॉशियस था. उस समय सवाल पूछने से डर लगता था. लेकिन अब ओल्ड हो गया हूं तो और अब बहुत देर हो चुकी है.

अगर वर्कफ्रंट के बारे में बात करें तो जल्द ही बिग बी अयान मुखर्जी की फिल्म ब्रह्मस्त्र में नजर आएंगे. इस फिल्म में उनके साथ आलिया भट्ट और रणवीर कपूर भी हैं. इसके अलावा बिग बी इन दिनों झुंड की शूटिंग में बिजी हैं.

Amitabh Bachchan Ayan Mukerji Brahmastra Tumblr jhund
Advertisment