/newsnation/media/post_attachments/images/2019/04/19/amitabh-bachchan-ranbir-kapoor-aamir-khan-1555667674-730x454-89.jpg)
अमिताभ बच्चन, आमिर, रणबीर
अमिताभ बच्चन, आमिर खान और रणबीर कपूर ने पुलवामा आतंकवादी हमले में शहीद 40 सीआरपीएफ जवानों को समर्पित एक गाने में काम किया है. जम्मू एवं कश्मीर के पुलवामा में फरवरी में हुए हमले में 40 जवान शहीद हो गए थे.
केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर एक पोस्ट में कहा गया है, "अमिताभ बच्चन, आमिर खान और रणबीर कपूर ने पुलवामा के शहीदों को समर्पित श्रद्धांजलि गीत 'तू देश मेरा' के लिए सराहनीय काम किया है. शहीदों के प्रति समर्थन दिखाने के लिए हम आप सभी को धन्यवाद देना चाहते हैं."
Flowers of freedom are nourished by the blood beneath.
— 🇮🇳CRPF🇮🇳 (@crpfindia) April 19, 2019
The song #TuDeshMera honours the noble blood, the valour and sacrifices of the men who loved the nation beyond their breaths.
A tribute to the Bravehearts by @Happyprodindia. https://t.co/hYmJ0ardVi
पोस्ट के साथ शेयर की गई तस्वीर में तीनों अभिनेताओं ने सफेद कलर का ड्रेस पहन रखा है और वे शांति का संदेश दे रहे हैं. 14 फरवरी को पुलवामा में हुए हमले की भारतीय फिल्म बिरादरी ने कड़ी निंदा की थी.
खबरों की मानें तो पुलवामा अटैक पर भी फिल्म बनाने की बात चल रही है. कई प्रोडक्शन हाउस अलग-अलग नाम से फिल्म को रजिस्टर्ड करवाना चाह रहे हैं. इसमें पुलवामाः द टेरर अटैक, पुलवामा अटैक वर्सेस सर्जिकल स्ट्राइक्स 2.0, सर्जिकल स्ट्राइक 2.0, बालाकोट जैसे नाम शामिल हैं.
(इनपुट आईएएनएस से)