/newsnation/media/post_attachments/images/2018/12/12/rajinikanth-92.jpg)
साउथ के सुपरस्टार रजनीकांत और अमिताभ बच्चन (फोटो: ट्विटर)
साउथ फिल्मों के सुपरस्टार रजनीकांत (Rajinikanth) 12 दिसंबर को अपना 68वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं. इस खास मौके पर बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन ने 'थलाईवा' को ट्विटर पर खास अंदाज में बधाई दी है.
अमिताभ बच्चन ने ट्वीट किया, 'हैप्पी बर्थडे रजनी... मेरे दोस्त, कलीग और सेंसेशन...'
ये भी पढ़ें: Happy Birthday: रजनीकांत का बस कंडक्टर और कुली से 'थलाईवा' बनने तक का सफर
T 3023 - Happy birthday Rajni .. Dec 12 th .. friend colleague and a sensation ever !!
பிறந்தநாள் வாழ்த்துக்கள் pic.twitter.com/nE8iQxg14u— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) December 11, 2018
रजनीकांत का संघर्ष खुद में प्रेरणादायी है कि कैसे एक बढ़ई और बेंगलुरू परिवहन सेवा (बीटीएस) का एक मामूली बस कंडक्टर और कुली से वह सुपरस्टार बन गए. लेकिन इसके लिए उन्होंने कड़ी मेहनत भी की.
हाल ही में उनकी फिल्म '2.0' रिलीज हुई, जो देशभर में जबरदस्त कमाई कर रही है. इसमें बॉलीवुड के खिलाड़ी कुमार यानि अक्षय कुमार ने विलेन का रोल निभाया है.
Source : News Nation Bureau