Advertisment

फिल्म जंज़ीर की पहली नहीं आखिरी पसंद थे अमिताभ बच्चन, जिससे बदल गई थी उनकी किस्मत

फिल्म जंजीर की पहली पसंद अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) नहीं बल्कि दूसरे स्टार थे. 

author-image
Vaishnavi Dwivedi
New Update
Amitabh Bachchan was not the first but last choice of the film Zanjee

Amitabh Bachchan ( Photo Credit : social media)

Advertisment

सलीम खान (Salim Khan) ने फिल्म इंडस्ट्री को एक से बढ़कर एक हिट फिल्में दी हैं. जो आज भी याद की जाती हैं. उनकी और जावेद अख्तर (Javed Akhtar) की जोड़ी ने हमेशा बॉलीवुड को कुछ नया सोचने पर मजबूर कर दिया है. इनकी लिखी हुई फिल्मों को कोई आज भी मात नहीं दे पाता है. हिंदी सिनेमा को कई शानदार फिल्में देने 
का इतिहास इसी जोड़ी ने रच दिया था. इऩ्होंने एक साथ 1971 से 1987 तक काम किय़ा. इनकी चर्चित फिल्म जंजीर से जुड़े हुए एक किस्से को आपको बताएंगे जिसे सुनकर शायद आपको हैरानी होगी. क्या आपको पता था फिल्म जंजीर की पहली पसंद अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) नहीं बल्कि दूसरे स्टार थे. 

सलीम खान -

आपको बताते चले कि सलीम खान 'द कपिल शर्मा शो' में कहा था कि 'बहुत बार आपके पास काफी अच्छा सब्जेक्ट होता है, जिसमें आपके पास किरदार होता है. रोल में कौन जचेगा, आप सोचते हैं. फिर आप उस एक्टर को अप्रोच करते हैं. जब 'जंज़ीर' की कहानी पूरी हुई तब मैंने सबसे पहले दिलीप साहब से बात की थी. लेकिन किसी कारण उन्होंने फिल्म नहीं की. फिर धर्मेंद्र जी को ऑफर दिया वो भी फिल्म नहीं कर पाए. इसके बाद हमने देव आनंद साहब को फिल्म की कहानी सुनाई.'

यह भी जानिए -  मलाइका अरोड़ा और अरबास खान आए फिर से करीब, बेटे को ड्रॉप करने निकले साथ

वहीं सलीम साहब आगे कहते हैं, 'हमने ये कहानी देव साहब को प्राण साहब के घर सुनाई थी. तब देव साहब ने कहा कि गजब स्क्रिप्ट है. अगर किसी कारण मैं इसे करने से इनकार करूं तो स्क्रिप्ट पर इसका रिफ्लेक्शन नहीं पड़ना चाहिए. विश यू ऑल द बेस्ट'. मैंने इसके बाद राजकुमार साहब को भी कहानी सुनाई. कहानी सुनकर उन्होंने कहा, 'जानी ये तो हमारी कहानी ले आए तुम. फिर इतने सारे स्टार्स के पास घूमकर फिल्म की कहानी अमिताभ बच्चन के पास रुकी और ये  1973 की सुपर-डूपर हिट साबित.'

 

film Zanjeer Amitabh Bachchan
Advertisment
Advertisment
Advertisment