सदी के महानायक अमिताभ बच्चन ने एक और रिकॉर्ड कायम कर दिया है। ट्विटर पर उनके फॉलोअर्स की संख्या 2.4 करोड़ के पार पहुंच गई है।
भारत में ट्विटर पर फॉलोअर्स के मामले में अमिताभ सिर्फ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से पीछे हैं, जिनके ट्विटर पर 2.56 करोड़ फॉलोअर्स हैं। ट्विटर पर अपने फॉलोअर्स की बढ़ती संख्या से उत्साहित अमिताभ ने शुक्रवार रात अपनी खुशी का इजहार किया।
यह भी पढ़ें: नील नितिन मुकेश की शादी की तारीख आई सामने,जयपुर में होगा शाही विवाह
उन्होंने पीले रंग का स्वेटर पहने अपनी एक तस्वीर के साथ ट्वीट किया, "ट्विटर पर 2.4 करोड़! बडुम्बा"।
अमिताभ फिल्मकार राम गोपाल वर्मा की अगली फिल्म 'सरकार-3' में नजर आएंगे। इस फिल्म में जैकी श्रॉफ, मनोज बाजपेयी और यामी गौतम भी हैं।
यह भी पढ़ें: नोटबंदी के समर्थन में सामने आये आमिर खान, खोला अपने कालेधन का राज़
अमिताभ (74) ने 'शोले', 'दीवार' 'ब्लैक' और 'पीकू' जैसी हिट फिल्मों में काम किया है। ट्विटर पर फॉलोअर्स के मामले में वह अन्य बॉलीवुड कलाकारों शाहरुख खान (2.26 करोड़), सलमान खान (2.07 करोड़), आमिर खान (1.93 करोड़), प्रियंका चोपड़ा (1.58 करोड़) और दीपिका पादुकोण (1.68 करोड़) जैसे कलाकारों से कहीं आगे हैं।
Source : IANS