/newsnation/media/post_attachments/images/2018/07/11/52-xc.jpg)
महानायक अमिताभ बच्चन (@SrBachchan ट्विटर)
सदी के महानायक अमिताभ बच्चन सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते है। बिग बी ने हाल ही में एक एक्ट्रेस को टैग कर पंजाबी में भाषा में सवाल किया।
बिग बी के साथ 'पिंक' में नज़र आ चुकी एक्ट्रेस तापसी की फिल्म 'मुल्क' का ट्रेलर शेयर किया। उन्होंने लिखा, 'मेरी शुभकामनाएं और प्यार.. तापसी पन्नू... ओए कुड़िए, किन्नियां पिक्चरां करेगी इक साल विच ??'
T 2862 - https://t.co/yAMen6Dyjp
the trailer of 'Mulk' .. my wishes and love ..@taapsee .. oye kudiye , kiniyaan picturaan karege yaar ik saal vich ??— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) July 9, 2018
इस सवाल का तापसी ने जवाब देते हुए लिखा, 'हा हा हा... सर आप हां करो, एक दो और करते हैं साथ में।'
Hahahahaha. Sir aap haan karo ek do aur karte hai saath mein. ❤️❤️❤️
— taapsee pannu (@taapsee) July 9, 2018
अपनी बेहतरीन एक्टिंग के बदौलत बॉलीवुड में एक के बाद एक हिट फिल्में देने वालीं एक्ट्रेस तापसी पन्नू थ्रिलर फिल्म में नज़र आएंगी।
अनुभव सिन्हा के निर्देशन में बनी फिल्म 'मुल्क' में तापसी ऋषि कपूर के साथ नज़र आएंगी। 'मुल्क' 3 अगस्त को सिनेमाघरों में दस्तक देगी।
इसके अलावा 'पिंक' के बाद तापसी बिग बी के साथ फिल्म बदला में स्क्रीन शेयर करते हुए नज़र आएंगी।
और पढ़ें: 'मु्ल्क' का ट्रेलर आउट, तापसी पन्नू लड़ रही है ऋषि कपूर के न्याय दिलाने की लड़ाई
Source : News Nation Bureau