/newsnation/media/post_attachments/images/2019/07/16/amitabh-12.jpg)
भारत में आज हर जगह गुरु पूर्णिमा मनाया जा रहा है. ऐसी मान्यता है कि इस दिन महाभारत के रचियता वेद व्यास का जन्म हुआ था. इस खास दिन गुरुओं की पूजा की जाती है. फिलहाल अब इस पावन अवसर पर सोशल मीडिया काफी ज्यादा एक्टिव रहने वाले मेगास्टार अमिताभ बच्चन ने एक ट्वीट किया है. जिसमें उन्होंने गुरु के प्रति अपने प्यार और आदर को समर्पित किया है. जो कि काफी वायरल हो रहा है.
'जब आप हमारी शंका दूर करते तो "शंकर"
जब आप हमारा मोह दूर करते है तो "मोहन"
जब आप हमारा विष दूर करते है तो "विष्णु"
जब आप हमारा भ्रम दूर करते है तो "ब्रह्मा"
जब आप हमारी दुर्गति दूर करते तो "दुर्गा",
और जब आप हमारा गुरुर दूर करते है तो "गुरुजी" लगते हैं.'
T 3228 -जब आप हमारी शंका दूर करते तो "शंकर"
— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) July 16, 2019
जब आप हमारा मोह दूर करते है तो "मोहन"
जब आप हमारा विष दूर करते है तो "विष्णु"
जब आप हमारा भ्रम दूर करते है तो "ब्रह्मा"
जब आप हमारी दुर्गति दूर करते तो "दुर्गा"
ओर
जब आप हमारा गुरुर दूर करते है तो "गुरुजी" लगते है।
~ Ef NS pic.twitter.com/jTiHzfzNuR
अमिताभ बच्चन इन दिनों अभिनेता आयुष्मान खुराना के साथ अपनी आने वाली फिल्म 'गुलाबो-सिताबो' की शूटिंग कर रहे हैं. इसके अलावा उनकी फिल्म ब्रह्मास्त्र भी रिलीज होने को तैयार है. अयान मुखर्जी की इस फिल्म को डायरेक्ट किया है. फिल्म में रणबीर कपूर और आलिया भट्ट भी लीड रोल में दिखाई देगें.