New Update
/newsnation/media/post_attachments/images/2019/11/15/amitabh1-14.jpg)
Amitabh Bachchan( Photo Credit : Film Image)
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
Amitabh Bachchan( Photo Credit : Film Image)
महानायक अमिताभ बच्चन सोशल मीडिया खासकर ट्विटर पर काफी ज्यादा एक्टिव रहते हैं इतना ही बिग बी ट्वीट को याद रखने के लिए उनपर नंबर भी लिखते हैं. फिलहाल अब उनका एक ट्वीट खूब वायरल हो रहा है जिसे उन्होंने अपने बेटे अभिषेक बच्चन को लेकर किया है.
इतना ही नहीं उन्होंने अभिषेक के द्वारा लिखा गया एक लेटर भी पोस्ट किया है जो कि अभिषेक ने उनके लिए बचपन में लिखा था. बिग बी ने अभिषेक के इस लेटर को पोस्ट करते हुए लिखा- जब वह काम के सिलसिले में घर से बाहर थे तो अभिषेक ने उन्हें यह लेटर लिखा था. जिसके कैप्शन में उन्होंने लिखा-पूत सपूत तो क्यूं धन संचय ; पूत कपूत तो क्यूं धन संचय."
T 3549 - Abhishek in his glory .. a letter to me when I was away on a long outdoor schedule ..
पूत सपूत तो क्यूँ धन संचय ; पूत कपूत तो क्यूँ धन संचय pic.twitter.com/Tatw1VU1oj— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) November 14, 2019
फिलहाल खराब हेल्थ के चलते बिग बी को डाक्टरों ने आराम करने की सलाह दी है. इसके बारे में खुलासा करते हुए उन्होंने लिखा कि ‘‘स्वर्ग से आए स्टेथेस्कोप पहने दूतों’ ने उन्हें चेतावनी तो दी है लेकिन वह काम जारी रखेंगे. यह जानकारी उन्होंने अपने आधिकारिक ब्लॉग पर दी थी.
यह भी पढ़ें: 'बाला' के बाद आयुष्मान खुराना ने फैन्स को दी खुशखबरी, अब इस दिन रिलीज होगी 'शुभ मंगल ज्यादा सावधान'
अगर वर्कफ्रंट के बारे में बात करें तो वह केबीसी 11 को होस्ट कर रहे हैं. तो इसी वर्ष अक्टूबर में, किसी भी कलाकार को दिए जाने वाले भारतीय सिनेमा के सर्वोच्च सम्मान दादा साहेब फाल्के पुरस्कार के लिए उनके नाम की घोषणा हुई थी. उनकी आने वाली फिल्में हैं- झुंड, चेहरे, गुलाबो सिताबो और ब्रह्मास्त्र.
Source : न्यूज स्टेट ब्यूरो