New Update
/newsnation/media/post_attachments/images/2017/06/12/74-Amitabh-Bachchan-Sonam-Kapoor.jpg)
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
बॉलीवुड के शंहशांह अमिताभ बच्चन को भी भला कोई इग्नोर कर सकता है क्या? पर बॉलीवुड की फैशन दीवा सोनम कपूर ने कर दिया।
बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन को भी भला कोई इग्नोर कर सकता है क्या? पर बॉलीवुड की फैशन दीवा सोनम कपूर ने कर दिया। हालांकि गलती से ऐसा हुआ। पर शहंशाह भी कहां पीछे रहने वाले थे, उन्होंने तुरंत बताया कि वो अमिताभ बच्चन है।
दरअसल मामला कुछ ऐसा है कि 9 जून को सोनम कपूर का बर्थडे था। अमिताभ बच्चन ने भी उनको मैसेज कर बर्थडे की बधाई दी। पर गलती से सोनम उनका मैसेज मिस कर गई। वहीं जब उन्होंने ट्विटर पर बर्थडे पर मिले मैसेज का रिप्लाई करते समय सोनम ने सुनील शेट्टी को तो थैंक्यू बोला तो अमिताभ बच्चन ने उन्हें अपने मैसेज की याद कुछ इस तरह दिलाई।
इसे भी पढ़ें: B'Day: बॉयफ्रेंड आनंद अहूजा ने इस तरह खास बनाया सोनम कपूर का बर्थडे
अमिताभ बच्चन ने एंग्री वाले इमोजी के साथ लिखा, 'और मेरा क्या..मैं अमिताभ बच्चन हूं माई डियर..मैंने तुम्हें जन्मदिन पर मैसेज किया लेकिन अभी तक मुझे अभी तक रिप्लाई नहीं किया..Arrrggghhhh'
... and what about ME .. this is Amitabh Bachchan my dear .. i sent you an sms on your birthday and you never replied ..aaarrrgghh !!😡
— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) June 12, 2017
बस फिर क्या था सोनम कपूर ने फौरन ही अमिताभ बच्चन से माफी मांगी। सोनम ने कहा कि 'ओह माई गॉड सर मुझे मैसेज नहीं मिला। मुझे अभिषेक का मैसेज मिला लेकिन आपका नहीं। मैं हमेशा रिप्लाई करती हूं। आई एम सो सो सॉरी।'
Oh my god sir!! I didn't get it!! I always reply!! Thank you so much! I got @juniorbachchan message 🙈🙈🙈 I'm so so sorry https://t.co/AwG4S9W2xr
— Sonam Kapoor (@sonamakapoor) June 12, 2017
अब अमिताभ ने भले ही मजाक में क्लास ले ली हो मगर सीनियर बच्चन को गुस्सा आ जाए तो सोनम कपूर का डरना तो नैचुरल हैं ना! बता दे कि अमिताभ बच्चन सोनम कपूर की अगली फिल्म पैडमैन में कैमिय़ो रोल अदा कर रहे है।
इसे भी पढ़ें: जोरशोर से हो रही 'पैडमैन' की शूटिंग.. सामने आई अक्षय कुमार-सोनम कपूर की ये तस्वीर
Source : News Nation Bureau