मुंबई पुलिस ने ट्रैफिक और साइबर अपराध जागरूकता पहल के अंतर्गत अमिताभ बच्चन अभिनीत मशहूर फिल्म 'शोले' के संवादों का इस्तेमाल करने का फैसला लिया है। महानायक ने इस पहल का समर्थन किया है। अमिताभ ने सोमवार को 'शोले' की एक तस्वीर के सहायता से साइबर अपराध के बारे में मुंबई पुलिस के ट्वीट का लिंक शेयर किया।
तस्वीर के साथ कैप्शन में लिखा गया, 'बंदूक नहीं, बल्कि ऑनलाइन 'गब्बर' के खिलाफ जागरूकता आपका सबसे बड़ा हथियार हो सकता है।' तस्वीर में अमिताभ, धर्मेद्र और हेमा मालिनी 'शोले' के एक दृश्य में नजर आ रहे हैं और इसमें लिखा है, 'तुम्हारा नाम क्या है बसंती?'
इसके साथ ही तस्वीर पर एक और संदेश में लिखा है, 'साइबर अपराधी अक्सर आपसे सवाल पूछते हैं, जिसका जवाब आपके द्वारा हमेशा दिया जाना जरूरी नहीं है।'
ये भी पढ़ें: अमिताभ बच्चन ने फैंस को दिया खास तोहफा, आराध्या-ऐश को भी मिलवाया
बिग बी ने दिया ये जवाब
अमिताभ ने लिंक को रिट्वीट करते हुए लिखा, 'एक पहल, जिसका मैं समर्थन करता हूं। मुंबई पुलिस का ट्रैफिक और साइबर अपराध पर जागरूकता अभियान..मेरे संवादों पर आधारित।'
अमिताभ (74) ने अपने फैंस से सफाई और खुले में शौच नहीं करने के संदेश का प्रसार करने का आग्रह भी किया।
स्वच्छ भारत अभियान का किया समर्थन
ये भी पढ़ें: करीना कपूर के बेटे तैमूर अली खान की लेटेस्ट तस्वीर सोशल मीडिया पर हुई वायरल
अमिताभ ने लिखा, 'भारत ने खुले में शौच करने जैसी बुराई को खत्म करने का संकल्प लिया है। स्वच्छता का संदेश बंद दरवाजे के माध्यम से फैलाएं और स्वच्छ भारत का समर्थन करें..मैं करता हूं।'
पहली बार साथ काम कर रहे आमिर-अमिताभ
यशराज फिल्म्स की आगामी फिल्म 'ठग्स ऑफ हिंदुस्तान' में अमिताभ, आमिर खान और फातिमा सना शेख के साथ नजर आएंगे। आमिर और अमिताभ पहली बार किसी फिल्म में साथ काम कर रहे हैं।
ये भी पढ़ें: 6 घंटे से कम सोते हैं तो हो जाएं अलर्ट! हेल्थ पर पड़ सकता है बुरा असर
Source : IANS