Mother's Day के मौके पर अमिताभ बच्चन ने गाया ये स्पेशल सॉन्ग, वीडियो में दिखा दिखा मां के लिए प्रेम

इस खूबसूरत गाने को बिग बी ने अपनी मां को तेजी बच्चन की याद में गाया है.

author-image
Vivek Kumar
एडिट
New Update
Mother's Day के मौके पर अमिताभ बच्चन ने गाया ये स्पेशल सॉन्ग, वीडियो में दिखा दिखा मां के लिए प्रेम

12 मई मदर्स डे के रुप में मनाया जाता है. इस खास मौके पर अमिताभ बच्चन ने अपनी और दुनियाभर की मांओं को समर्पित करते हुए एक स्पेशल गाना गाया है. इसकी जानकारी अमिताभ बच्चन ने सोशल मीडिया के जरिए देते हुए लिखा- 'शूजित सरकार, अनुज गर्ग और उनका छोटा बेटा, साथ ही मेरी ओर से ये एक श्रधांजलि..

Advertisment

इस खूबसूरत गाने को बिग बी ने अपनी मां को तेजी बच्चन की याद में गाया है. उनके गाने का नाम है 'मां' (Maa) है जिसे उन्होंने यजत गर्ग के साथ मिलकर गाया है. इस सॉन्ग को सुनकर पता चलता है कि बिग बी अपनी मां को कितना याद करते हैं. जिसे सुनकर आप भी भावुक हो जाएंगे. इसे अनुज गर्ग ने म्यूजिक और इसे लिरिक्स पुनित शर्मा ने दिया है.

इस वीडियो में बहादुर और प्रेरणादायक मांओं को दिखाया गया है. जिसमें बिग बी भी अपनी मां के साथ नजर आ रहे हैं. उनकी मां तेजी बच्चन ब्लैक-वाइट फ्रेम में हैं.

Source : News Nation Bureau

Amitabh Bachchan special song maa mother day
      
Advertisment