जब अमिताभ बच्चन को खाना पड़ा था थप्पड़, खुद सुनाई आपबीती

अमिताभ जल्द ही ब्रह्मास्त्र में नजर आएंगे. फिल्म में रणबीर कपूर, आलिया भट्ट भी लीड रोल में हैं.

अमिताभ जल्द ही ब्रह्मास्त्र में नजर आएंगे. फिल्म में रणबीर कपूर, आलिया भट्ट भी लीड रोल में हैं.

author-image
Vivek Kumar
एडिट
New Update
जब अमिताभ बच्चन को खाना पड़ा था थप्पड़, खुद सुनाई आपबीती

महानायक अमिताभ बच्चन सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा एक्टिव रहते हैं. वो अक्सर अपने फैंस के साथ अपनी तस्वीरें, वीडियो और अपने दिल की बातें शेयर करते हैं. कुछ समय पहले बिग बी ने एक पुराना किस्सा याद करते हुए बताया,कि एक बार उन पर एक लंगूर ने हमला कर दिया था. करीब 40 साल पूराने किस्से को याद करते हुए अमिताभ ने बताया कि जब वह एक लंगूर को कुछ खिला रहे थे तभी एक दुसरे लंगूर ने आकर उन्हें थप्पड़ जड़ दिया.

Advertisment

बता दें कि अमिताभ उस समय फिल्म 'गंगा की सौगंध (1978)' की शूटिंग कर रहे थे. जिसकी उन्होंने एक ब्लैक एंड व्हाइट तस्वीर भी शेयर की. इसमें वह एक लंगूर के साथ दिखाई दे रहे हैं. कैप्शन में उन्होंने लिखा, "'गंगा की सौगंध' की शूटिंग के दौरान ऋषिकेश के लक्ष्मण झूला में एक लंगूर को कुछ खिला रहा था. तभी दूसरे लंगूर ने आकर मुझे तमाचा जड़ दिया. उसे लगा मैं उसे नजरअंदाज कर रहा हूं. हा हा हा..."

बता दें कि अमिताभ जल्द ही ब्रह्मास्त्र में नजर आएंगे. फिल्म में रणबीर कपूर, आलिया भट्ट भी लीड रोल में हैं. इन सबके अलावा फिल्म में टीवी एक्ट्रेस मौनी रॉय भी हैं जो विलेन की भूमिका में दिखेंगी.

hindi news Ranbir Kapoor bollywood Amitabh Bachchan Ganga ki saugandh
      
Advertisment