/newsnation/media/post_attachments/images/2018/02/23/24-amitabhbachchan.jpg)
दिग्गज अभिनेता अमिताभ बच्चन ने अपनी अपकमिंग मूवी '102 नॉट आउट' के लिए 'बादुम्बा' टाइटल गाने में अपनी आवाज दी है।
अमिताभ ने ट्वीट कर कहा, '102 नॉट आउट के लिए एक गाना बनाया और गया। दिग्गज गणेश के साथ रिहर्सल.. यह है बादुम्बा, विश्वास कीजिए।'
T 2622 - Sung a song and composed it for '102 not out' .. rehearsals on with the great Ganesh .. shoots on in a few .. its BAADDUUUMBAAAA !! TRUST ME .. pic.twitter.com/dPdBG9RPzQ
— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) February 21, 2018
ये भी पढ़ें: अमिताभ बच्चन कांग्रेस में दिखा रहे हैं रुचि, ट्विटर पर इन नेताओं को किया फॉलो
75 वर्षीय अमिताभ ने गाने के बारे में अपने ब्लॉग पर भी लिखा है। फिल्म में दिग्गज अभिनेता ऋषि कपूर भी हैं।
फिल्म में अमिताभ 102 साल की उम्र के शख्स का किरदार निभाते नजर आएंगे। वह 75 वर्षीय ऋषि के पिता बने हैं। फिल्म का निर्देशन उमेश शुक्ला ने किया है।
फिल्म चार मई को रिलीज होगी। इसमें ऋषि कपूर भी लीड रोल में नजर आएंगे।
यहां देखें फिल्म का ट्रेलर:
Source : IANS