बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर अमिताभ बच्चन ने सोशल मीडिया पर एक इमोशनल लेटर शेयर किया है। यह खत उनकी ऑनस्क्रीन मां सुलोचना ने अमिताभ के 75वें बर्थडे पर भेजा था।
बिग बी ने लेटर शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है, 'कई फिल्मों में सुलोचना जी ने मेरी मां की भूमिका... उनका स्नेह, प्यार और आशीर्वाद हमेशा मिलता रहा, लेकिन मेरे 75वें जन्मदिन पर उन्होंने मुझे अपने खत का जो गिफ्ट दिया, उससे मैं अभिभूत हूं।'
अमिताभ बच्चन ने आगे लिखा, 'उनके शब्द मेरे लिए सबसे बड़ा आशीर्वाद है! उपहार और पत्र को लिखे बहुत समय बीत गया, लेकिन मैं उसे आप सब के सामने प्रस्तुत करूं, इन भावनाओं को मैं रोक ना सका! उनका हस्त लिखित पत्र प्रस्तुत करता हूं।।'
ये भी पढ़ें: VIDEO: इमरान खान ने 5 बच्चों की मां बुशरा मेनका से की तीसरी शादी
सुलोचना और अमिताभ बच्चन ने 'रेश्मा और शेरा' (1971), 'मजबूर' (1974) और 'मुकद्दर का सिकंदर' (1978) जैसी फिल्मों में साथ काम किया है।
गौरतलब है कि अमिताभ बच्चन इन दिनों 'ठग्स ऑफ हिंदोस्तान की शूटिंग में बिजी हैं। वह इसमें आमिर खान के साथ पहली बार स्क्रीन शेयर करेंगे।
ये भी पढ़ें: VIDEO: 'टल्ली' होने के बाद अब सपना चौधरी बनीं 'दुल्हन'!
Source : News Nation Bureau