/newsnation/media/post_attachments/images/2018/06/03/30-rt.jpg)
जया बच्चन और अमिताभ बच्चन
महानायक अमिताभ बच्चन ने अपनी शादी की 45वीं सालगिरह पर पुराने पलों को ताज़ा करते हुए एक तस्वीर शेयर की। ब्लैक एंड व्हाइट तस्वीर में बिग बी अपनी पत्नी जया बच्चन को गुलाब का फूल देते हुए नज़र आ रहे है।
सदी के महानायक अमिताभ बच्चन ने ट्वीट कर लिखा, 'स्नेह और आदर उन सबको, जिन्होंने जया और मुझे, हमारी विवाह जयंती पर बधाई भेजी है।
हालांकि, इस बार यह जोड़ा सालगिरह के मौके पर एक साथ नहीं होगा क्योंकि जया बच्चन मुंबई में नहीं हैं। इस तस्वीर को 15 हज़ार से ज्यादा लोग लाइक कर चुके है।
T 2825 - They that give love and send greetings on our 45th marriage anniversary .. my gratitude and love .. 🙏🙏🙏🙏🙏❤️
स्नेह और आदर उन सब को , जिन्होंने जया और मुझे, हमारी विवाह जयंती पे बधाई भेजी है ,, अनेक अनेक धन्यवाद pic.twitter.com/vPoCtwNqSz
— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) June 2, 2018
और पढ़ें: 'डांसिंग अंकल' ने गोविंदा और सलमान खान को दिया चैलेंज, पोस्ट की एक और वीडियो
फैंस ने बिग बी कई कमेंट बॉक्स को तारीफ और बधाइयों से गुलज़ार कर दिया।
अभिषेक बच्चन ने अपनी माता-पिता की शादी की सालगिरह पर तस्वीर पोस्ट की।
A post shared by Abhishek Bachchan (@bachchan) on Jun 2, 2018 at 11:35pm PDT
अमिताभ बच्चन और जया की 1973 में शादी कई बंधन में बंधे थे। श्वेता बच्चन और अभिषेक बच्चन इनके दो बच्चे है। जया बच्चन और अमिताभ बच्चन 'बावर्ची', 'सिलसिला' , 'अभिमान' , 'एक नज़र' , 'चुपके चुपके' , 'कभी ख़ुशी कभी गम' जैसी कई फिल्मों में नज़र आ चुके है।
और पढ़ें: सब्यसाची के बाद कंगना ने कहा, भारतीय महिलाओं को साड़ी पहननी आनी चाहिए
Source : News Nation Bureau