/newsnation/media/post_attachments/images/2018/03/21/86-amitabh.jpg)
अमिताभ बच्चन (फाइल फोटो)
बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन अक्सर फेसबुक और इंस्टाग्राम अकाउंट पर तस्वीरों के जरिए पुरानी यादें ताजा करते रहते हैं। बिग बी ने मंगलवार को एक फोटो शेयर की और बताया कि फिल्मों में जॉब के लिए यह उनकी सबसे पहली तस्वीर थी, लेकिन उन्हें रिजेक्ट कर दिया गया था।
अमिताभ बच्चन की पहली फिल्म 'सात हिंदुस्तानी' 7 नवंबर 1969 को रिलीज हुई थी। बिग बी ने लिखा, 'साल 1968 के वक्त फिल्मों में एक्टिंग के लिए यह पहली तस्वीर थी... इसमें हैरानी की कोई बात नहीं कि मुझे रिजेक्ट कर दिया गया था।'
ये भी पढ़ें: VIDEO: मौनी रॉय का क्लासिकल डांस देख आप कहेंगे OMG!
My application picture for a job in movies .. 1968.. no wonder I was rejected !!
A post shared by Amitabh Bachchan (@amitabhbachchan) on Mar 20, 2018 at 3:24am PDT
बता दें कि अमिताभ पिछले दिनों राजस्थान के जयपुर में 'ठग्स ऑफ हिंदोस्तान' की शूटिंग कर रहे थे। इसी दौरान अचानक उनकी तबीयत खराब हो गई थी। मेडिकल ट्रीटमेंट के बाद उन्हें वापस मुंबई आना पड़ा। डॉक्टरों ने उन्हें आराम करने की सलाह दी है।
बिग बी को 'ठग्स ऑफ हिंदोस्तान' के अलावा 'ब्रह्मास्त्र' की शूटिंग भी करनी है।
ये भी पढ़ें: अब डायबिटीज की दवा घटाएगी वजन, शोध में हुआ खुलासा
Source : News Nation Bureau