/newsnation/media/post_attachments/images/2018/02/20/25-sd.jpg)
एक्टर अमिताभ बच्चन और सुलोचना लाटकर (ट्विटर)
बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन सोशल मीडिया पर अक्सर अपने फैंस के साथ यादें और खट्टे-मीठे किस्से शेयर करते है।
इस बार उन्होंने अपनी ऑनस्क्रीन मां को भावुक कर देने वाला पत्र लिखा है। सुलोचना लाटकर कई फिल्मों में बिग बी की मां की भूमिका निभा चुकीं है।
बिग बी ने दिग्गज अभिनेत्री सुलोचना और उनके लिखा हुआ पत्र साझा किया और कैप्शन में लिखा कि वह खुद को लेटर शेयर करने से रोक नहीं पाए।
स्नेह से भरे अल्फाजों से सजाये लेटर में बिग बी ने लिखा, 'सुलोचना जी ने कई फिल्मों में मेरी मां की भूमिका निभाई.. और उनका प्यार और आशीर्वाद हमेशा मिलता रहा मेरे 75 वें जन्मदिन पर उन्होंने जो मुझे अपने पत्र का उपहार दिया, उससे मैं अभिभूत हो गया।'
T 2619 - Sulochana ji .. who played my Mother in innumerable films .. HER greetings to me on my 75th birthday were exceptional .. her words are the greatest blessing !!! I simply could not resist and just had to share this with my well wishers ..🙏🙏 pic.twitter.com/uXDQ3BW32V
— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) February 18, 2018
और पढ़ें: एक्ट्रेस प्रिया प्रकाश वारियर पहुंची सुप्रीम कोर्ट, एफआईआर के खिलाफ की याचिका दायर
पत्र में सुलोचना ने लिखा है, 'आज आपको 75 साल पूरे हो रहे हैं, मराठी भाषा में ऐसी वर्षगांठ को 'अमृतमहोत्सव' कहा जाता है। आप अमृत का अर्थ तो जानते ही हो। मेरी ईश्वर से प्रार्थना है कि आपकी आने वाली जिंदगी पर यह अमृतधारा सदा बरसती रहे।'
सुलोचना लाटकर और अमिताभ बच्चन 'मुकद्दर का सिकंदर' (1978), 'मजबूर' (1974) और 'रेश्मा और शेरा' (1971) में साथ काम कर चुके है।
और पढ़ें: भारतीय रंग में रंगे कनाडा के पीएम जस्टीन टड्रो, तस्वीरों में देखें उनका देसी अंदाज़
अमिताभ इन दिनों '102 नॉट आउट', 'ब्रह्मास्त्र' और 'ठग्स ऑफ हिंदोस्तान' पर काम कर रहे हैं।
'102 नॉट आउट' में अमिताभ बच्चन और ऋषि कपूर की जोड़ी 27 साल बाद बड़े पर्दे पर नज़र आएगी। इस फिल्म में अमिताभ बच्चन 102 साल के बुजुर्ग की भूमिका निभा रहे हैं। वहीं ऋषि कपूर उनके 67 साल के बेटे का किरदार निभा रहे हैं।
और पढ़ें: जरूरत पड़ने पर इलाज के लिए अमेरिका भेजे जाएंगे पर्रिकर : विधानसभा उपाध्यक्ष
Source : News Nation Bureau