अमिताभ बच्चन और धनुष
बॉलीवुड से लेकर टॉलीवुड तक सुपरस्टार रजनीकांत के दामाद धुनष के कई चाहने वाले हैं। आनंद एल रॉय की फिल्म 'रांझणा' और 'वाय दिस कोलावरी' गाने से बॉलीवुड में अपनी धाक जमाने वाले धनुष की अपकमिंग मूवी 'वेल इला पट्टाधारी 2' (Velai Illa Pattadhaari 2) का ट्रेलर रिलीज हो गया।
सबसे खास बात यह कि अमिताभ बच्चन ने अपने ट्विटर अकाउंट पर धुनष की फिल्म का ट्रेलर बेहद ही खास अंदाज में शेयर किया है।
ये भी पढ़ें: बिग बॉस 11 को भी सलमान खान ही करेेंगे होस्ट, कलर्स चैनल ने किया कंफर्म
बिग बी ने लिखा, ' मेरे दोस्त, मेरे को स्टार, मेरे फ्रेंड के दामाद धुनष की नई फिल्म का ट्रेलर रिलीज हो गया है आॅल द बेस्ट।
T 2448 - my friend my co star my friends Son in law .. DHANUSH .. his new film trailer .. all the best https://t.co/kO6ngiVSRG
— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) June 7, 2017
अमिताभ बच्चन और धुनष इससे पहले आर बल्कि की फिल्म 'शमिताभ' में एक साथ काम कर चुके हैं।
धनुष, काजोल, अमाला पॉल, शालिनी, समुथिरकानी मुख्य किरदार में हैं। फिल्म को रजनीकांत की बेटी सौंदर्या रजनीकांत ने डायरेक्ट किया है।
बता दें धुनष एक्टिंग के साथ ही सिंगर भी हैं।
ये भी पढ़ें: 'शिवगामी' का रोल ठुकराने पर श्रीदेवी ने दिया ये रिएक्शन
Source : News Nation Bureau