VIDEO: अमिताभ बच्चन ने धनुष की फिल्म 'वीआईपी 2' का टीजर जारी किया

धनुष, काजोल, अमाला पॉल, शालिनी, समुथिरकानी मुख्य किरदार में हैं। फिल्म को रजनीकांत की बेटी सौंदर्या रजनीकांत ने डायरेक्ट किया है।

धनुष, काजोल, अमाला पॉल, शालिनी, समुथिरकानी मुख्य किरदार में हैं। फिल्म को रजनीकांत की बेटी सौंदर्या रजनीकांत ने डायरेक्ट किया है।

author-image
sunita mishra
एडिट
New Update
VIDEO: अमिताभ बच्चन ने धनुष की फिल्म 'वीआईपी 2' का टीजर जारी किया

अमिताभ बच्चन और धनुष

बॉलीवुड से लेकर टॉलीवुड तक सुपरस्टार रजनीकांत के दामाद धुनष के कई चाहने वाले हैं। आनंद एल रॉय की फिल्म 'रांझणा' और 'वाय दिस कोलावरी' गाने से बॉलीवुड में अपनी धाक जमाने वाले धनुष की अपकमिंग मूवी 'वेल इला पट्टाधारी 2' (Velai Illa Pattadhaari 2) का ट्रेलर रिलीज हो गया।

Advertisment

सबसे खास बात यह कि अमिताभ बच्चन ने अपने ट्विटर अकाउंट पर धुनष की फिल्म का ट्रेलर बेहद ही खास अंदाज में शेयर किया है।

ये भी पढ़ें: बिग बॉस 11 को भी सलमान खान ही करेेंगे होस्ट, कलर्स चैनल ने किया कंफर्म

बिग बी ने लिखा, ' मेरे दोस्त, मेरे को स्टार, मेरे फ्रेंड के दामाद धुनष की नई फिल्म का ट्रेलर रिलीज हो गया है आॅल द बेस्ट।

अमिताभ बच्चन और धुनष इससे पहले आर बल्कि की फिल्म 'शमिताभ' में एक साथ काम कर चुके हैं।

धनुष, काजोल, अमाला पॉल, शालिनी, समुथिरकानी मुख्य किरदार में हैं। फिल्म को रजनीकांत की बेटी सौंदर्या रजनीकांत ने डायरेक्ट किया है।

बता दें धुनष एक्टिंग के साथ ही सिंगर भी हैं।

ये भी पढ़ें: 'शिवगामी' का रोल ठुकराने पर श्रीदेवी ने दिया ये रिएक्शन

Source : News Nation Bureau

danush Amitabh Bachchan Velai Illa Pattadhaari 2 Official Tease
Advertisment