IPL 2017: अमिताभ बच्चन की नज़र से देखें क्रिकेट स्टेडियम का नजारा, ब्लॉग में किया जिक्र

अमिताभ ने अपने ब्लॉग पर बताया कि जब मैच के दौरान लोगों पर कैमरे की निगाह पड़ती है तो वे कैसी अलग-अलग तरह भावनाएं दर्शाते हैं।

अमिताभ ने अपने ब्लॉग पर बताया कि जब मैच के दौरान लोगों पर कैमरे की निगाह पड़ती है तो वे कैसी अलग-अलग तरह भावनाएं दर्शाते हैं।

author-image
Sonam Kanojia
एडिट
New Update
IPL 2017: अमिताभ बच्चन की नज़र से देखें क्रिकेट स्टेडियम का नजारा, ब्लॉग में किया जिक्र

अमिताभ बच्चन (फोटो: इंस्टाग्राम)

खेल प्रशंसक अभिनेता अमिताभ बच्चन का कहना है कि उन्होंने भारत में जारी इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) मैचों के टाइम-टेबल को ध्यान में रखते हुए अपने कार्यक्रमों की सूची बनाई है। वह आईपीएल मैचों को लेकर ही जोश से भरे नहीं हैं बल्कि इन मैचों के देखने के दौरान उन्होंने दर्शकों पर भी गौर फरमाया और उनकी आदतों का नोटिस किया।

Advertisment

अमिताभ ने अपने ब्लॉग पर बताया कि जब मैच के दौरान लोगों पर कैमरे की निगाह पड़ती है तो वे कैसी अलग-अलग तरह की भावनाएं दर्शाते हैं। बिग बी ने लिखा कि दिन की शुरुआत करने के बाद जब आईपीएल के मैचों के समय को देखते हैं, तो अपने कामों पर एक बार फिर नजर डालते हैं।

बॉलीवुड के 74 वर्षीय अभिनेता ने कहा, 'मैच के दौरान ऐसी कुछ चीजों पर आपकी नजर पड़ती है, जिस पर किसी ने शायद गौर न किया हो। जैसे स्टेडियम में बैठे वो प्रशंसक, जिनकी प्रतिक्रिया देखने लायक होती है, जब कैमरे की नजर उन पर पड़ती है और वे अचानक खुद को बड़ी स्क्रीन पर देखते हैं।'

ये भी पढ़ें: ऐश्वर्या राय के पिता की मौत के बाद अमिताभ बच्चन ने लिखा ये भावुक संदेश, सोशल मीडिया पर वायरल

कैमरे से छिपती हैं महिलाएं

अमिताभ ने कहा कि दर्शकों में बैठी महिलाएं कैमरे की नजर उन पर पड़ते ही मुस्कराती हैं और अपने बाल किस तरह संवारती हैं। इसके बाद वह शरमा कर मुस्कराहट छिपाने के लिए अपने हाथों को मुंह पर रख लेती हैं।

अमिताभ ने कहा, 'ऐसा क्यों करती हैं। महिलाओं की मुस्कान सबसे सुंदर चीज है, लेकिन इसे वह सबसे पहले छुपाती हैं। शायद शरमा कर, बहुत सचेत होने के कारण, या फिर कहीं लिपस्टिक नहीं लगाने के कारण तो नहीं।'

ये भी पढ़ें: संजय दत्त की बायोपिक 60 फीसदी पूरी, रणबीर कपूर ने कहा- फिल्म करने पर मुझे गर्व है

वरिष्ठ नागरिकों का ऐसा होता है अंदाज

वरिष्ठ नागरिकों के बारे में अमिताभ ने कहा कि उन्हें स्टेडियम में पूरा समय और स्थान मिलता है कि वह समाचार पत्र में खबरों की पूरी जानकारी ले लें। अमिताभ ने लिखा कि उन्हें लगता है कि यह वरिष्ठ नागरिक अखबार को कुछ इस अंदाज में पकड़े रहते हैं कि चाहे कुछ भी हो जाए, बगल में बैठे व्यक्ति तक कैमरामैन का कैमरा न पहुंच सके।

अमिताभ बच्चन की तबीयत हो गई थी खराब

गौरतलब है कि अमिताभ बच्चन की तबीयत आजकल नासाज़ है। वह सालों से अपने घर पर हर रविवार को फैंस से मिलते आ रहे हैं, लेकिन इस बार स्वास्थ्य ठीक न होने के कारण मुलाकात नहीं कर पाए। इस पर बिग बी ने सोशल मीडिया पर माफी भी मांगी थी।

ये भी पढ़ें: सचिन तेंदुलकर की बायोपिक 'सचिन: ए बिलियन ड्रीम्स' का ट्रेलर 13 अप्रैल को होगा रिलीज, जानिए कैसी है ये फिल्म

बिग बी की फिल्म को मिला नेशनल अवॉर्ड

वहीं हाल ही में 64वें राष्ट्रीय सिने पुरस्कारों की घोषणा की गई। इनमें सोशल मुद्दों पर बनी अमिताभ बच्चन स्टाटर फिल्म 'पिंक' को बेस्ट फिल्म का खिताब मिला। फिल्म के निर्देशक अनिरुद्ध रॉय चौधरी ने सफलता का श्रेय महानायक अमिताभ बच्चन को दिया था।

(IPL 10 की खबरें पढ़नें के लिए यहां क्लिक करें)

Source : IANS

News in Hindi Amitabh Bachchan ipl 2017
      
Advertisment