अमिताभ बच्चन ने शेयर की अभिषेक और श्वेता की बचपन की तस्वीर

इस तस्वीर को अब तक 1223 बार रीट्वीट किया जा चुका है और 35.3 हजार लोगों ने इस पर लाइक का बटन दबाया है. तो वहीं कुछ दिनों पहले बिग बी ने अपने बेटे अभिषेक बच्चन का एक खत शेयर की थी. इस खत को अभिषेक ने अपने पिता के लिए बचपन में लिखी थी.

इस तस्वीर को अब तक 1223 बार रीट्वीट किया जा चुका है और 35.3 हजार लोगों ने इस पर लाइक का बटन दबाया है. तो वहीं कुछ दिनों पहले बिग बी ने अपने बेटे अभिषेक बच्चन का एक खत शेयर की थी. इस खत को अभिषेक ने अपने पिता के लिए बचपन में लिखी थी.

author-image
Vivek Kumar
एडिट
New Update
amitabh

Amitabh Bachchan( Photo Credit : IANS)

महानायक अमिताभ बच्चन सोशल मीडिया खासकर ट्विटर पर काफी ज्यादा एक्टिव रहते हैं इतना ही बिग बी ट्वीट को याद रखने के लिए उनपर नंबर भी लिखते हैं. अब मेगास्टार अमिताभ बच्चन ने अपनी बेटी श्वेता बच्चन नंदा और बेटे अभिषेक बच्चन के बचपन की एक तस्वीर ट्विटर पर शेयर की है, जिसमें ये दोनों नाइट सूट पहने नजर आ रहे हैं. इसके कैप्शन में उन्होंने लिखा, "बच्चों की मासूमियत हमें वह कारण और अवसर देते हैं, जो वे होते हैं..श्वेता और अभिषेक अपनी उम्र के पहले दौर में."

Advertisment

इस तस्वीर को अब तक 1223 बार रीट्वीट किया जा चुका है और 35.3 हजार लोगों ने इस पर लाइक का बटन दबाया है. तो वहीं कुछ दिनों पहले बिग बी ने अपने बेटे अभिषेक बच्चन का एक खत शेयर की थी. इस खत को अभिषेक ने अपने पिता के लिए बचपन में लिखी थी.

बिग बी ने अभिषेक के इस लेटर को पोस्ट करते हुए लिखा- जब वह काम के सिलसिले में घर से बाहर थे तो अभिषेक ने उन्हें यह लेटर लिखा था. जिसके कैप्शन में उन्होंने लिखा-पूत सपूत तो क्यूं धन संचय ; पूत कपूत तो क्यूं धन संचय."

फिलहाल खराब हेल्थ के चलते बिग बी को डाक्टरों ने आराम करने की सलाह दी है. इसके बारे में खुलासा करते हुए उन्होंने लिखा कि ‘‘स्वर्ग से आए स्टेथेस्कोप पहने दूतों’ ने उन्हें चेतावनी तो दी है लेकिन वह काम जारी रखेंगे. यह जानकारी उन्होंने अपने आधिकारिक ब्लॉग पर दी थी.

अगर वर्कफ्रंट के बारे में बात करें तो वह केबीसी 11 को होस्ट कर रहे हैं. तो इसी वर्ष अक्टूबर में, किसी भी कलाकार को दिए जाने वाले भारतीय सिनेमा के सर्वोच्च सम्मान दादा साहेब फाल्के पुरस्कार के लिए उनके नाम की घोषणा हुई थी. उनकी आने वाली फिल्में हैं- झुंड, चेहरे, गुलाबो सिताबो और ब्रह्मास्त्र.

Source : न्यूज स्टेट ब्यूरो

Amitabh Bachchan Bollywood Actor Abhishek Bachchan Sweta Bachchan Nanda
      
Advertisment