/newsnation/media/post_attachments/images/2020/06/16/amitabhbachchanpost-59.jpg)
अमिताभ बच्चन( Photo Credit : फोटो- @amitabhbachchan Instagarm)
बॉलीवुड अभिनेता अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) उन कलाकारों में से हैं, जो सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय रहते हैं. फिल्मों से लेकर अपनी निजी जिंदगी की झलकियों को अपने प्रशंसकों संग साझा करने के साथ ही वह इस मंच पर कई बार कुछ प्रेरक बातें भी बताते नजर आते हैं. अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) ने इंस्टाग्राम पर अपनी एक तस्वीर साझा कीं, जिसमें उन्हें हाथ में एक गर्म पेय को थामे देखा जा सकता है.
तस्वीर के साथ कैप्शन में अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) लिखते हैं, "जिंदगी एक आइसक्रीम के कोन या हिलाते हुए किसी गर्म पेय के समान है..इसके पिघलने या ठंडा होने से पहले इसका सेवन कर लीजिए..!'
यह भी पढ़ें: VIDEO: 6 साल तक डेट करने वालीं अंकिता लोखंडे पहुंचीं सुशांत सिंह राजपूत के घर, रो-रोकर हुआ बुरा हाल
इससे पहले बॉलीवुड के दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के निधन की खबर पर उन्होंने शोक जताते हुए एक लंबा चौड़ा पोस्ट भी लिखा था, जिसमें उन्होंने कहा था कि ऐसी क्या चीज या किस तरह की मानसिकता होती है, जो इंसान को आत्महत्या जैसा कदम उठाने के लिए मजबूर कर देती है, यह एक रहस्य ही है.
इसके साथ ही उन्होंने यह भी लिखा था कि इतना सब कुछ हासिल करने के बाद अपनी जिंदगी को खत्म करना स्वीकार्य नहीं है. सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) रविवार सुबह मुंबई के बांद्रा में स्थित अपने घर में फांसी के फंदे से लटकते हुए मृत पाए गए थे.
Source : IANS