अमिताभ बच्चन( Photo Credit : फोटो- @SrBachchan Twitter)
सदी के महानायक अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) की सुपरहिट फिल्म 'डॉन' (Don) आज से 42 साल पहले इसी दिन रिलीज हुई थी. इस मौके पर उन्होंने सोशल मीडिया पर फिल्म से जुड़ी बातों को याद किया. बिग बी ने बताया कि किस वजह से डिस्ट्रीब्यूटर्स फिल्म के शीर्षक से खुश नहीं थे. चंद्र बरोट द्वारा निर्देशित इस फिल्म की स्क्रिप्ट उस जमाने की मशहूर पटकथा जोड़ी सलीम-जावेद द्वारा लिखी गई थी. अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) फिल्म में दोहरी भूमिका में थे और उनका साथ जीनत अमान, प्राण, इफ्तेखार और ओम शिवपुरी ने निभाया.
अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) ने लिखा, 'जब चंद्र और सलीम-जावेद ने फिल्म के नाम की घोषणा 'डॉन' के रूप में की, तो कोई भी वितरक इस शीर्षक को अपनाने के लिए तैयार नहीं था. सबने यही सोचा कि इसका नाम 'डॉन' अंडरवेयर के नाम पर रखा गया है, यह उस जमाने का एक लोकप्रिय ब्रांड था. फिल्म गॉडफादर ने उस वक्त फिल्म जगत में अपनी एक अच्छी छाप छोड़ी थी. 'डॉन' शब्द से उस वक्त तक लोग अपरिचित थे.'
यह भी पढ़ें: Tere Bina Song Video: लॉकडाउन के बीच सलमान खान और जैकलीन का रोमांटिक गाना 'तेरे बिना' हुआ रिलीज
T 3528 - 42 years of DON .. goodness ! some memories ..
winning Best Actor Filmfare with Nutan ji ..producer Nariman Irani , Chandra Barot , director .. Jaya & me at Filmfare award ceremony .. we lost Nariman Irani before the film could release .. I dedicated award to his wife pic.twitter.com/vueBAii7CL— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) May 11, 2020
T 3529 - ... this too shall pass .. be strong .. be safe .. be in protection .. 💕 lovehttps://t.co/ESb177Zoqr
— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) May 12, 2020
अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) आगे लिखते हैं, 'लेकिन इस फिल्म और इसकी संगीत का जो सफर रहा..काफी उल्लेखनीय है. जावेद साहब ने आज सुबह मुझे एक एसएमएस भेजकर कहा..'हुजूर 42 साल हो गए 'डॉन' को..हद हो गई.''
यह भी पढ़ें: Lockdown में 'भाभीजी' वाकई घर पर हैं, Video शेयर कर फैंस का कर रही हैं मनोरंजन
वहीं अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) के वर्कफ्रंट की बात करें तो उनके पास इस साल एक के बाद एक कई बड़ी फिल्में हैं. मेगास्टार अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) के साथ फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' (Brahmastra) में नजर आएंगे. धर्मा प्रोड्क्शंस और फॉक्स स्टार स्टूडियोज द्वारा निर्मित 'ब्रह्मास्त्र : पार्ट वन' हिंदी, तमिल, तेलुगू, कन्नड़ और मलयालम पांच भाषाओं में रिलीज होगी.
Source : IANS/News Nation Bureau
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us