/newsnation/media/post_attachments/images/2019/10/25/amitabh1-96.jpg)
अमिताभ बच्चन( Photo Credit : फोटो- @SrBachchan Twitter)
बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) आजकल सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं. बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ अक्सर सोशल मीडिया पर फोटोज और वीडियो शेयर करते रहते हैं. हाल ही में अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) ने एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है.
हाल ही में अमिताभ ने एक छोटी सी बच्ची का एक वीडियो शेयर किया है, जो अब देखते ही देखते वायरल हो रहा है. इस वीडियो में छोटी में बच्ची के एक्सप्रेशंस देखकर कोई भी उसका मुरीद हो जाएगा. अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा, 'वाह क्या बात है.'
यह भी पढ़ें: अब इस दिन रिलीज होगी नील नितिन मुकेश की फिल्म Bypass Road
🤣 wah kya baat hai https://t.co/4UY0DC5PGb
— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) October 24, 2019
अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) द्वारा शेयर किए गए इस वीडियो में छोटी बच्ची पंजाबी गाने पर जबरदस्त एक्सप्रेशंस देती नजर आ रही है. इस वीडियो को लाखों बार देखा जा चुका है. बता दें कि ऐसा पहली बार नहीं है, जब अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) ने कोई वीडियो शेयर किया हो. इससे पहले भी वो वीडियो शेयर कर चुके हैं.
यह भी पढ़ें: सलमान खान ने कहा- पुलिस एक्शन शैली का बाप होगा 'Radhe'
वर्कफ्रंट की बात करें तो अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan), आयुष्मान खुराना (Ayushmann Khurrana) के साथ अपनी फिल्म 'गुलाबो-सिताबो' में नजर आएंगे. इसके अलावा उनकी फिल्म ब्रह्मास्त्र भी रिलीज होने को तैयार है. अयान मुखर्जी की इस फिल्म को डायरेक्ट किया है. फिल्म में रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) और आलिया भट्ट (Alia Bhatt) भी लीड रोल में दिखाई देगें. फिल्म अगले साल रिलीज होगी.
Source : न्यूज स्टेट ब्यूरो