Advertisment

अमिताभ बच्चन नहीं हुए हैं Home Quarantine, Blog में बताई सच्चाई

अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) फिल्म 'गुलाबो-सिताबो' (Gulabo Sitabo) में आयुष्मान खुराना के साथ नजर आएंगे

author-image
Akanksha Tiwari
New Update
amitabh bachchan

अमिताभ बच्चन( Photo Credit : फोटो- @SrBachchan Twitter)

Advertisment

बॉलीवुड अभिनेता अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) ने हाल ही में सोशल मीडिया पर हाथ की एक तस्वीर साझा की थी, जिसमें 'होम क्वारंटीन्ड' की मुहर लगी हुई थी और इसके बारे में अब अभिनेता ने स्पष्ट कर दिया है कि यह हाथ उनका नहीं है. बिग बी ने बुधवार को इस तस्वीर को ट्वीट करते हुए इसके कैप्शन में लिखा था, 'मुंबई में मतदाता स्याही के साथ हाथों पर मुहर लगनी शुरू हो गई है..सुरक्षित रहें, चौकस रहें और अगर संक्रमित पाए गए, तो पृथक रहें.'

इस तस्वीर को देखकर लोगों ने यह अंदाजा लगाना शुरू कर दिया कि यह हाथ अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) का है. यहां तक कि मीडिया की तरफ से भी ऐसा दावा किया गया.

यह भी पढ़ें: शाहरुख खान के घर के पास लगी आग में झुलसने से 1 लड़की की मौत

अब अभिनेता (Amitabh Bachchan) ने लोगों की इस दुविधा को दूर करते हुए अपने ब्लॉग में लिखा, 'सोशल मीडिया पर हाथ पर मुहर लगी वह तस्वीर पूरे दिन टेलीविजन चैनलों पर ब्रेकिंग न्यूज बनी रही और चिंतित दोस्तों ने मुझे कॉल कर मुझे साहस और उम्मीद दी और हर घंटे मुझे अच्छे स्वास्थ्य से जुड़े बुलेटिन को भेजने का निश्चय किया.'

यह भी पढ़ें: ऋचा चड्ढा की शादी पर गिरी Corona Virus की गाज, डेट बढ़ी आगे

उन्होंने आगे लिखा, 'मैं ठीक हूं..हाथ की वह तस्वीर किसी और की है..मैं बस लोगों को यह सूचित करने की कोशिश कर रहा था कि अगर ऐसी मुहर के साथ कोई दिखाई दें, तो उन्हें अलग रहने की सलाह दें..यह मेरा हाथ नहीं है.' वहीं अमिताभ बच्चन के वर्कफ्रंट की बात करें तो वो इमरान हाशमी के साथ फिल्म 'चेहरे' में नजर आएंगे. इसके अलावा अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) फिल्म 'गुलाबो-सिताबो' (Gulabo Sitabo) में आयुष्मान खुराना के साथ नजर आएंगे.

Source : IANS/News Nation Bureau

Amitabh Bachchan corona-virus
Advertisment
Advertisment
Advertisment