Advertisment

अमिताभ बच्चन बोले- प्रार्थनाएं ​मुझे डराती हैं

75 वर्षीय अभिनेता ने गुरुवार को अपने ब्लॉग पर छठ पूजा के बारे में लिखा कि विश्वास और प्रार्थनाएं एक-दूसरे के करीब हैं और दोनों की शक्ति काफी अधिक है और यह लाखों के अस्तित्व में हैं और इसकी गंभीरता पीढ़ियों के लिए चमत्कारी है।'

author-image
sunita mishra
एडिट
New Update
अमिताभ बच्चन बोले- प्रार्थनाएं ​मुझे डराती हैं

अमिताभ बच्चन (फाईल फोटो)

Advertisment

महानायक अमिताभ बच्चन अपने काम को प्रार्थना की तरह मानते हैं और उनका कहना है कि उन्हें कभी-कभी इससे डर लगता है।

75 वर्षीय अभिनेता ने गुरुवार को अपने ब्लॉग पर छठ पूजा के बारे में लिखा कि विश्वास और प्रार्थनाएं एक-दूसरे के करीब हैं और दोनों की शक्ति काफी अधिक है और यह लाखों के अस्तित्व में हैं और इसकी गंभीरता पीढ़ियों के लिए चमत्कारी है।'

उन्होंने कहा, 'मैं अपना काम स्वीकार करता हूं यह प्रार्थना हो सकती है, हालांकि कई बार मेरी प्रार्थना गलत हो जाती है। ये मुझे डराते हैं मुझे इसकी वास्तविकता के साथ असत्य का पता चलता है।'

अमिताभ इन दिनों 'कौन बनेगा करोड़पति 9' की मेजबानी में व्यस्त हैं।

और पढ़ें: दुबई में वेकेशन मना रही शमा सिंकदर ने शेयर की बिकिनी PHOTOS

Source : IANS

Amitabh Bachchan big b says prayers scared me
Advertisment
Advertisment
Advertisment