बिग बी ने 'ब्लू व्हेल' गेम को बताया डरावना खेल

अमिताभ बच्चन ने इस गेम को लेकर ट्विटर पर लिखा, 'भयानक खबर पढ़ी, इंटरनेट पर युवा एक डरावना खेल, खेल रहे हैं। जिंदगी जीने के लिए होती है, ना कि समय आने से पहले गंवाने के लिए।'

अमिताभ बच्चन ने इस गेम को लेकर ट्विटर पर लिखा, 'भयानक खबर पढ़ी, इंटरनेट पर युवा एक डरावना खेल, खेल रहे हैं। जिंदगी जीने के लिए होती है, ना कि समय आने से पहले गंवाने के लिए।'

author-image
sunita mishra
एडिट
New Update
बिग बी ने 'ब्लू व्हेल' गेम को बताया डरावना खेल

अमिताभ बच्चन (फाईल फोटो)

सदी के महानायक अमिताभ बच्चन ने 'ब्लू व्हेल' गेम पर चिंता व्यक्त करते हुए इसे एक डरावना खेल बताया है। 'ब्लू व्हेल' गेम ने हाल ही में मुंबई में एक बच्चे की जान भी ले ली है, जिसके बाद गुरुवार को यह मुद्दा राज्यसभा में भी गूंजा।

Advertisment

अमिताभ बच्चन ने इस गेम को लेकर ट्विटर पर लिखा, 'भयानक खबर पढ़ी, इंटरनेट पर युवा एक डरावना खेल, खेल रहे हैं। जिंदगी जीने के लिए होती है, ना कि समय आने से पहले गंवाने के लिए।'

उल्लेखनीय है कि 30 जुलाई को शहर के अंधेरी ईस्ट की शेर-ए-पंजाब कलोनी में एक 14 साल के मनप्रीत सिंह साहनी ने कथित 5 मंजिला इमारत से कूदकर जान दे दी। आशंका जताई जा रही है कि उसने ब्लू व्हेल मोबाइल गेम का टास्क पूरा करने के लिए यह कदम उठाया।

और पढ़ें: राज्यसभा में उठा 'ब्लू व्हेल' गेम का मुद्दा, बीजेपी सांसद ने की बैन करने की मांग

उसने नौवीं कक्षा में पढ़ रहे छात्र अपने दोस्त को संदेश भेजा था, 'मैं बिल्डिंग से कूद रहा हूं।' इससे पहले कि कोई बचा पाता, बच्चे ने कूद कर जान दे दी।

इस खेल में 50 दिन अलग-अलग टास्क मिलते हैं। रोज टास्क पूरा होने के बाद अपने हाथ पर निशान बनाना पड़ता है, जो 50 दिन में पूरा होकर व्हेल का आकार बन जाता है और टास्क पूरा करने वाले को अंत में खुदकुशी करनी पड़ती है।

और पढ़ें: 'पैडमेन' का पोस्टर रिलीज, साइकिल चलाते हुए नजर आए अक्षय कुमार

आईएएनएस इनपुट

Source : News Nation Bureau

Amitabh Bachchan bLUe whale game
      
Advertisment