अमिताभ बच्चन (फोटो-@SrBachchan)
इसी साल अक्टूबर में 75 साल के हो रहे बॉलीवुड शहंशाह अमिताभ बच्चन अपना जन्मदिन धूम-धाम से नहीं मनाएंगे। उन्होंने अपने करोड़ों फैन्स से भी कहा है कि वह जन्मदिन को जश्न में नहीं बदलें।
अमिताभ ने कहा कि वह उस दिन किसी अनजान जगह पर जाना चाहते हैं, जिसके बारे में आजतक किसी को भी पता न हो। एंग्री यंग मैन अमिताभ ने ट्विट कर कहा, 'बड़े बड़े समाचार पत्रों इंटरनेट पे और अन्य जगहों से मुझे पढ़ने को मिल रहा हैं की मेरा जन्मदिवस धूम शूम से मनाया जाएगा ! निराधार !!'
T 2509 - बड़े बड़े समाचार पत्रों internet पे और अन्य जगहों से मुझे पढ़ने को मिल रहा हैं की मेरा जन्मदिवस धूम शूम से मनाया जाएगा ! निराधार !! pic.twitter.com/dkfNiUB44J
— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) August 7, 2017
इससे पहले अमिताभ ने ब्लॉग पर लिखा, 'मेरे 75वें जन्मदिन के लिए कई योजनाएं तैयार हो रही हैं। मैं नहीं चाहता कि इस दिन किसी प्रकार का कोई जश्न या समारोह आयोजित हो। यह जान लें कि यदि दूसरे लोग इस तरह का कोई आयोजन कर रहे हों तो उसे रद्द कर दें, क्योंकि मैं इस तरह के किसी कार्यक्रम की अनुमति किसी भी हाल में नहीं दूंगा, मुझे अच्छा नहीं लगेगा.. चाहे वे परिवार के लोग हो, या व्यापक परिवार के लोग या कोई अन्य..इसपर कोई सहमति नहीं मिलने वाली है।'
अमिताभ बच्चन आगामी फिल्म 'ठग्स ऑफ हिंदोस्तां' और '102 नॉट आउट' में नजर आएंगे। इसके अलावा, उन्हें एक बार फिर टीवी शो 'कौन बनेगा करोड़पति' में देखा जाएगा। जिसके लिए अमिताभ इन दिनों रिहर्सल कर रहे हैं।
T 2509 - KBC on !! 2 back to back rehearsals .. and then to another studio for प्रार्थना की शुद्धता ! just back ।। and now Ef की शुद्धता pic.twitter.com/5cd8XR7sOq
— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) August 7, 2017
और पढ़ें: 103 साल की शरबती देवी ने भाई के खोने के 50 साल बाद बांधी पीएम मोदी को राखी
Source : News Nation Bureau