अमिताभ बच्चन धूम-धाम से नहीं मनाएंगे 75वां जन्मदिन, खबरों को बताया निराधार

इसी साल अक्टूबर में 75 साल के हो रहे बॉलीवुड शहंशाह अमिताभ बच्चन अपना जन्मदिन धूम-धाम से नहीं मनाएंगे।

author-image
Jeevan Prakash
एडिट
New Update
अमिताभ बच्चन धूम-धाम से नहीं मनाएंगे 75वां जन्मदिन, खबरों को बताया निराधार

अमिताभ बच्चन (फोटो-@SrBachchan)

इसी साल अक्टूबर में 75 साल के हो रहे बॉलीवुड शहंशाह अमिताभ बच्चन अपना जन्मदिन धूम-धाम से नहीं मनाएंगे। उन्होंने अपने करोड़ों फैन्स से भी कहा है कि वह जन्मदिन को जश्न में नहीं बदलें।

Advertisment

अमिताभ ने कहा कि वह उस दिन किसी अनजान जगह पर जाना चाहते हैं, जिसके बारे में आजतक किसी को भी पता न हो। एंग्री यंग मैन अमिताभ ने ट्विट कर कहा, 'बड़े बड़े समाचार पत्रों इंटरनेट पे और अन्य जगहों से मुझे पढ़ने को मिल रहा हैं की मेरा जन्मदिवस धूम शूम से मनाया जाएगा ! निराधार !!'

इससे पहले अमिताभ ने ब्लॉग पर लिखा, 'मेरे 75वें जन्मदिन के लिए कई योजनाएं तैयार हो रही हैं। मैं नहीं चाहता कि इस दिन किसी प्रकार का कोई जश्न या समारोह आयोजित हो। यह जान लें कि यदि दूसरे लोग इस तरह का कोई आयोजन कर रहे हों तो उसे रद्द कर दें, क्योंकि मैं इस तरह के किसी कार्यक्रम की अनुमति किसी भी हाल में नहीं दूंगा, मुझे अच्छा नहीं लगेगा.. चाहे वे परिवार के लोग हो, या व्यापक परिवार के लोग या कोई अन्य..इसपर कोई सहमति नहीं मिलने वाली है।'

अमिताभ बच्चन आगामी फिल्म 'ठग्स ऑफ हिंदोस्तां' और '102 नॉट आउट' में नजर आएंगे। इसके अलावा, उन्हें एक बार फिर टीवी शो 'कौन बनेगा करोड़पति' में देखा जाएगा। जिसके लिए अमिताभ इन दिनों रिहर्सल कर रहे हैं।

और पढ़ें: 103 साल की शरबती देवी ने भाई के खोने के 50 साल बाद बांधी पीएम मोदी को राखी

Source : News Nation Bureau

Amitabh Bachchan celebration Birthday
      
Advertisment