अमिताभ बच्चन (फाइल फोटो)
सदी के महानायक अमिताभ बच्चन इन दिनों अपनी आगामी फिल्म 'सरकार 3' को लेकर चर्चा में हैं। वहीं बिग बी ने अपने ट्विटर अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर की है। इसमें बिग बी ने लिखा है, 'अबू धाबी में भतीजी की शादी का जबर्दस्त जश्न रहा। अब वह शादीशुदा है, यहां गाने और डांस का माहौल है।'
हाल ही में बॉलीवुड के 'शहंशाह' अमिताभ बच्चन ने इच्छा जताई कि वह अपने टीचर के नाम पर एक थियेटर बनाना चाहते हैं। दरअसल, बिग बी 8 फरवरी को एलुमनाई मेंबर्स के साथ दिल्ली स्थित किरोड़ीमल कॉलेज पहुंचे। सभी मेंबर्स कॉलेज में थियेटर को दोबारा बनाना चाहते हैं। ऐसे में फंड जमा करने के लिए कार्यक्रम का आयोजन किया गया था।
खबरों के मुताबिक, कॉलेज के एलुमनाई में सतीश कौशिक और कबीर बेदी जैसी शख्सियत भी नजर आईं। यह कार्यक्रम कॉलेज के थियेटर को दोबारा बनाने के लिए फंड जमा करने के लिए आयोजित किया गया था। इस थियेटर को ड्रामा टीचरर फ्रैंक ठाकुरदार के नाम पर बनाया जाएगा।
T 2432 - ... and in the thick of celebration of niece in destination AbuDhabi .. she marries .. and there is much to sing and dance about ! pic.twitter.com/9YFHzUykDG
— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) February 12, 2017
गौरतलब है कि अमिताभ ने दिल्ली यूनिवर्सिटी के किरोड़ीमल कॉलेज में पढ़ाई की है।
ये भी पढ़ें:
केआरके ने लीक किया बिग बी का मैसेज, अमिताभ को आखिकार देनी पड़ी सफाई
अमिताभ बच्चन ने जताई इच्छा, टीचर के नाम पर बनाना चाहते हैं थियेटर
Source : News Nation Bureau