अमिताभ बच्चन (फाईल फोटो)
मेगास्टार अमिताभ बच्चन का कहना है कि यह उनके लिए बेहद सम्मान की बात है कि उन्हें दिग्गज अभिनेत्री वहीदा रहमान के साथ 'अदालत' में काम करने का मौका मिला।
अमिताभ ने ट्वीट किया, 'मेरी फिल्म 'अदालत' को 41 साल पूरे। 'द गॉडफादर' का बड़ा प्रभाव, नरिंदर बेदी का जोश और वहीदाजी के साथ काम करने का मौका मिलना सम्मान की बात थी।'
नरिंदर बेदी के निर्देशन में बनी फिल्म की रिलीज को रविवार को 41 साल पूरे हो गए।
T 2585 - 41 years of my film 'Adalat' .. great times .. huge influence of The GodFather , and the passion of Narinder Bedi .. and the extreme priviledge of working with Waheeda Ji pic.twitter.com/0LYlQpAxj6
— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) January 7, 2018
फिल्म एक ग्रामीण धर्मा पर आधारित थी, जो बेहतर जीवन जीने की आस में मुंबई चला जाता है, लेकिन स्थितियां इस करवट बदलती हैं कि पुलिस उसे एक आपराधिक मामले में गिरफ्तार कर लेती है।
अमिताभ फिलहाल अपनी तीन फिल्मों '102 नॉट आउट', 'ठग्स ऑफ हिंदोस्तान' और 'ब्रह्मास्त्र' की शूटिंग में व्यस्त हैं।
Source : IANS