'अदालत' में वहीदा रहमान के साथ काम करना सम्मान की बात थी: अमिताभ

नरिंदर बेदी के निर्देशन में बनी फिल्म की रिलीज को रविवार को 41 साल पूरे हो गए।

author-image
sunita mishra
एडिट
New Update
'अदालत' में वहीदा रहमान के साथ काम करना सम्मान की बात थी: अमिताभ

अमिताभ बच्चन (फाईल फोटो)

मेगास्टार अमिताभ बच्चन का कहना है कि यह उनके लिए बेहद सम्मान की बात है कि उन्हें दिग्गज अभिनेत्री वहीदा रहमान के साथ 'अदालत' में काम करने का मौका मिला।

Advertisment

अमिताभ ने ट्वीट किया, 'मेरी फिल्म 'अदालत' को 41 साल पूरे। 'द गॉडफादर' का बड़ा प्रभाव, नरिंदर बेदी का जोश और वहीदाजी के साथ काम करने का मौका मिलना सम्मान की बात थी।'

नरिंदर बेदी के निर्देशन में बनी फिल्म की रिलीज को रविवार को 41 साल पूरे हो गए।

फिल्म एक ग्रामीण धर्मा पर आधारित थी, जो बेहतर जीवन जीने की आस में मुंबई चला जाता है, लेकिन स्थितियां इस करवट बदलती हैं कि पुलिस उसे एक आपराधिक मामले में गिरफ्तार कर लेती है।

अमिताभ फिलहाल अपनी तीन फिल्मों '102 नॉट आउट', 'ठग्स ऑफ हिंदोस्तान' और 'ब्रह्मास्त्र' की शूटिंग में व्यस्त हैं।

और पढ़ें: Bigg Boss 11: हिना खान और विकास गुप्ता ने शिल्पा शिंदे पर लगाए कई आरोप, मीडिया के सामने रो पड़ीं 'अंगूरी भाभी'

Source : IANS

Amitabh Bachchan waheeda rehman
      
Advertisment