अमिताभ बच्चन ने बॉलीवुड में पूरे किए 50 साल तो अब चिकित्सकों ने दी उन्हें ये हिदायत

बच्चन ने हिंदी सिनेमा में 50 वर्ष पूरे कर लिए हैं. बच्चन की पहली फिल्म ‘सात हिंदुस्तानी’ सात नवंबर 1969 को रिलीज हुई थी. उन्होंने अपने घर जलसा में चिकित्सकों के साथ मुलाकात की तस्वीर साझा की. इसके अलावा और भी कई तस्वीरें उन्होंने पोस्ट की.

बच्चन ने हिंदी सिनेमा में 50 वर्ष पूरे कर लिए हैं. बच्चन की पहली फिल्म ‘सात हिंदुस्तानी’ सात नवंबर 1969 को रिलीज हुई थी. उन्होंने अपने घर जलसा में चिकित्सकों के साथ मुलाकात की तस्वीर साझा की. इसके अलावा और भी कई तस्वीरें उन्होंने पोस्ट की.

author-image
Vivek Kumar
एडिट
New Update
अमिताभ  बच्चन ने बॉलीवुड में  पूरे किए 50 साल तो अब चिकित्सकों ने दी उन्हें ये हिदायत

Amitabh Bachchan( Photo Credit : Twitter)

हिंदी सिनेमा के सर्वाधिक व्यस्ततम अभिनेताओं में से एक अमिताभ बच्चन ने गुरुवार को अपने प्रशसंकों के साथ अपनी सेहत संबंधी जानकारी साझा की. उन्होंने बताया कि चिकित्सकों ने उन्हें सलाह दी है कि वह कुछ वक्त के लिए काम से दूरी बना लें.

Advertisment

बच्चन ने हिंदी सिनेमा में 50 वर्ष पूरे कर लिए हैं. बच्चन की पहली फिल्म ‘सात हिंदुस्तानी’ सात नवंबर 1969 को रिलीज हुई थी. उन्होंने अपने घर जलसा में चिकित्सकों के साथ मुलाकात की तस्वीर साझा की. इसके अलावा और भी कई तस्वीरें उन्होंने पोस्ट की. 

यह भी पढ़ें: ऋतिक रोशन के बाद अब टाइगर श्रॉफ ने पहने 'घुंघरू', देखें धमाकेदार डांस वीडियो

उन्होंने लिखा कि ‘‘स्वर्ग से आए स्टेथेस्कोप पहने दूतों’ ने उन्हें चेतावनी तो दी है लेकिन वह काम जारी रखेंगे. यह जानकारी उन्होंने अपने आधिकारिक ब्लॉग पर दी.

इसी वर्ष अक्टूबर में, किसी भी कलाकार को दिए जाने वाले भारतीय सिनेमा के सर्वोच्च सम्मान दादा साहेब फाल्के पुरस्कार के लिए उनके नाम की घोषणा हुई थी. उनकी आने वाली फिल्में हैं- झुंड, चेहरे, गुलाबो सिताबो और ब्रह्मास्त्र. भाषा मानसी पाण्डेय पाण्डेय

Source : Bhasha

Amitabh Bachchan Amitabh Bachchan illness Big B Discharged Actor Amitabh doctor
Advertisment