/newsnation/media/post_attachments/images/2019/02/27/amitabh-18.jpg)
मंगलवार को भारतीय वायुसेना ने पुलवामा आतंकी हमले का जवाब देते हुए पाकिस्तान में घुसकर आतंकी कैंप को ध्वस्त कर दिया. IAF ने पाकिस्तान के बालाकोट में मिराज फाइटर विमान की मदद से बम बरसाए और आतंकियों के ठिकानों को तबाह किया. इस खबर के आते ही बॉलीवुड सितारों ने अपनी खुशी ट्वीटर पर शेयर की.
बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) ने अपने अंदाज में भारतीय वीरों को सेल्यूट किया. बिग बी ने अपनी खुशी को जाहिर करते हुए ट्वीटर पर एक फोटो शेयर की. उन्होंने कैप्शन में 118 तिरंगे के इमोजी बनाए और दिल पर हाथ रख कर भारतीय वीरों का शुक्रिया अदा किया.
T 3102 - 🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳 pic.twitter.com/S6nYbtGWPt
— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) February 26, 2019
बता दें कि बिग बी के अलावा ज्यादातर बॉलीवुड सितारों ने भारतीय वायु सेना के पराक्रम को सराहा है. इनमें अजय देवगन, अक्षय कुमार, सलमान खान, अनुपम खेर, अशोक पंडित, तापसी पन्नू, विक्की कौशल जैसे सितारे शामिल हैं.
अगर वर्कफ्रंट के बारे में बात करें तो 8 मार्च को बिग बी की फिल्म बदला रिलीज हो रही है. इसमें उनके साथ तापसी पन्नु भी हैं. पिंक के बाद ये दूसरी बार है जब तापसी और अमिताभ एकसाथ स्क्रीन शेयर करते दिखेंगे. बदला का निर्देशन सुजॉय घोष ने किया है. ऐसा भी कहा जा रहा है कि फिल्म में शाहरुख खान भी अहम रोल में नजर आएंगे.