/newsnation/media/post_attachments/images/2018/02/09/54-notoutbig.jpg)
102 नॉट आउट में बिग बी और ऋषि कपूर का लुक
सदी के महानायक अमिताभ बच्चन और ऋषि कपूर की जोड़ी 27 साल बाद बड़े पर्दे पर नज़र आएगी। इस फिल्म में अमिताभ बच्चन 102 साल के बुजुर्ग की भूमिका निभा रहे हैं। वहीं ऋषि कपूर उनके 67 साल के बेटे का किरदार निभा रहे हैं।
इससे पहले ऋषि कपूर और बिग बी की जोड़ी 1991 में फिल्म 'अजूबा' में साथ नज़र आई थी। इस फिल्म का शानदार टीज़र रिलीज हो चुका है जिसमे ऋषि कपूर और बिग बी की कहानी को मस्तीभरे अंदाज में दिखाया गया है।
टीज़र में बिग बी मस्तीभरे अंदाज में नज़र आ रहे है हुए ओल्ड ऐज की कहानी की झलक दिखाई गई है। बिग बी ने अपने ट्विटर अकाउंट पर अपना नया लुक साझा किया जिसमे वे मस्तीभरे अंदाज में नज़र आ रहे है।
T 2609 - ITS HERE .. !!! the teaser for '102 Not Out' ..as promised ..
BAAADDUUMMMBAAAAAAAAAAA !!!https://t.co/EwrEVGiBfz@umeshkshukla@SonyPicsIndia#102NotOutTeaser. pic.twitter.com/AHf6NlEtSc— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) February 9, 2018
और पढ़ें: 'मणिकर्णिका' विवाद पर कंगना ने तोड़ी चुप्पी, कहा- झांसी की रानी 'भारत की बेटी'
इस रोमांटिक कॉमेडी ड्रामा फिल्म का निर्देशन उमेश शुक्ला कर रहे हैं। फिल्म का म्यूजिक ए आर रहमान दे रहे हैं। ये फिल्म सौम्या जोशी के गुजराती नाटक पर अधारित है।
नाटक का नाम भी '102 नॉटआउट' ही है। दोनों पहली बार गुजराती कैरेक्टर प्ले करने वाले हैं। यह फिल्म 4 मई 2018 को सिनेमाघरों में दस्तक देगी।
और पढ़ें: BARC Ratings: टीआरपी की दौड़ में 'कुंडली भाग्य' का जलवा बरकरार, इस सीरियल की टॉप 5 में हुई एंट्री
Source : News Nation Bureau