जब 103 साल की 'नॉट आउट' फैन ने बिग बी को भेजा खास मैसेज, शेयर किया वीडियो

सदी के महानायक अमिताभ बच्चन और ऋषि कपूर की जोड़ी 27 बाल बड़े पर्दे पर एक बार फिर कमाल दिखाने के लिए तैयार है।

author-image
ruchika sharma
एडिट
New Update
जब 103 साल की 'नॉट आउट' फैन ने बिग बी को भेजा खास मैसेज, शेयर किया वीडियो

अमिताभ बच्चन (ट्विटर)

सदी के महानायक अमिताभ बच्चन और ऋषि कपूर की जोड़ी 27 बाल बड़े पर्दे पर एक बार फिर कमाल दिखाने के लिए तैयार है। दोनों दिग्गज सितारें अपनी अपकमिंग मूवी के लिए प्रमोशन में बिजी है।

Advertisment

फिल्म की स्पेशल स्क्रीनिंग में बी-टाउन के कई सितारें नज़र आये। हाल ही में बिग बी ने एक बेहद खास वीडियो शेयर किया है।

103 साल की एक बुजुर्ग महिला इस वीडियो में कह रही हैं, 'हैलो अमिताभ बच्चन '102 नॉट आउट' के लिए गुडलक।'

बिग बी ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा, 'दिल को छू जाने वाला संदेश.. भगवान आपको हमेशा खुश रखें.. धन्यवाद।'

हाल ही में हुई फिल्म की स्क्रीनिंग में रणबीर कपूर, विधु विनोद चोपड़ा , अभिषेक बच्चन समेत कई सितारें स्पॉट किये गए थे।

और पढ़ें: B'daySpl: सत्यजीत रे की फिल्मों ने बदला भारतीय सिनेमा का चेहरा, चित्रकार से ऐसे बने फिल्मकार

'अमर अकबर एंथनी' में एक दूसरे के भाई का किरदार निभा चुके अमिताभ-ऋषि आगामी फिल्म में बाप-बेटे के किरदार में दर्शकों को लुभाने के लिए तैयार है।

इस फिल्म में अमिताभ बच्चन 102 साल के बुजुर्ग की भूमिका निभा रहे हैं। वहीं ऋषि कपूर उनके 67 साल के बेटे का किरदार निभा रहे हैं।

इससे पहले ऋषि कपूर और बिग बी की जोड़ी 1991 में फिल्म 'अजूबा' में साथ नज़र आई थी।

इस रोमांटिक कॉमेडी ड्रामा फिल्म का निर्देशन उमेश शुक्ला कर रहे हैं। फिल्म का म्यूजिक ए आर रहमान दे रहे हैं। ये फिल्म सौम्या जोशी के गुजराती नाटक पर अधारित है।

नाटक का नाम भी '102 नॉटआउट' ही है। दोनों पहली बार गुजराती कैरेक्टर प्ले करने वाले हैं। भारत के साथ रूस में भी ऋषि कपूर और बिग बी की फिल्म चार मई को सिनेमाघरों में दस्तक देगी।

और पढ़ें: लंदन के वल्र्ड बुक ऑफ रिकॉर्डस से सिंगर बप्पी लाहिड़ी सम्मानित

Source : News Nation Bureau

Amitabh Bachchan Rishi Kapoor 102 Not Out
      
Advertisment