/newsnation/media/post_attachments/images/2019/09/30/amitabh-coolie-58.jpg)
बॉलीवुड के मेगास्टार अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) कुछ ऐसे सितारों में से हैं जो सोशल मीडिया काफी ज्यादा एक्टिव रहते हैं. जहां वह अक्सर अपने दिल की बातों को अपने फैंस के साथ शेयर करते हैं. हाल ही में बिग बी ने अपने ट्विटर अकाउंट से एक फनी पोस्ट शेयर किया है जिसे देखकर आपकी हंसी छूट पड़ेगी.
महानायक ने लिखा- हमारे बचपन में 3जी, 4जी, 5जी नहीं होते थे. सिर्फ गुरु जी और पिता जी, माता जी होते थे. एक ही थप्पड़ में नेटवर्क आ जाता था.' अमिताभ बच्चन की इस ट्वीट को उनके फैंस काफी पसंद करते हैं जिसके कारण देखते ही देखते उनकी पोस्ट वायरल हो जाती है.
यह भी पढ़ें: A Suitable Boy में ईशान खट्टर के साथ नजर आएंगे ये सितारे, जानिए डिटेल
T 3302 - 🤣🤣🤣🤣🤣 .. this can be justified .. pic.twitter.com/0qezkkM97L
— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) September 28, 2019
बिग बी के इस पोस्ट पर एक फैन ने लिखा-'सर जी दिल्ली तक दिखाई देता था.' तो वहीं एक यूजर ने कमेंट किया- 'सर आज भी इनके मारने से सारे नेटवर्क आ जाते हैं.'
यह भी पढ़ें: जब कंगना के घर वालों को मालूम चला कि वह सेक्सुअली एक्टिव हैं, तो ऐसा था रिएक्शन
अगर वर्कफ्रंट के बारे में बात करें तो बिग बी जल्द ही आयुष्मान खुराना के साथ गुलाबो सिताबो (Gulabo Sitabo) में नजर आएंगे. इसके अलावा झुंड और अयान मुखर्जी की फिल्म ब्रह्मास्त्र भी है जो कि अगले साल रिलीज होगी. फिल्म में रणबीर कपूर और आलिया भट्ट भी लीड रोल में हैं.
Source : News Nation Bureau