Pics: अमिताभ बच्चन को याद आएं अपने पुराने दिन, गांव में की बैलगाड़ी की सवारी, खटिया पर लेटकर सेंकी धूप

'ठग्स ऑफ हिंदोस्तान' के फ्लॉप होने के बाद बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन नए सफर पर निकल पड़े हैं. इन दिनों वह अपनी नई फिल्म की शूटिंग में बिजी हैं, जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं.

'ठग्स ऑफ हिंदोस्तान' के फ्लॉप होने के बाद बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन नए सफर पर निकल पड़े हैं. इन दिनों वह अपनी नई फिल्म की शूटिंग में बिजी हैं, जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं.

author-image
Sonam Kanojia
एडिट
New Update
Pics: अमिताभ बच्चन को याद आएं अपने पुराने दिन, गांव में की बैलगाड़ी की सवारी, खटिया पर लेटकर सेंकी धूप

अमिताभ बच्चन (फोटो: ट्विटर)

'ठग्स ऑफ हिंदोस्तान' के फ्लॉप होने के बाद बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) नए सफर पर निकल पड़े हैं. इन दिनों वह अपनी नई फिल्म की शूटिंग में बिजी हैं, जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. इन फोटोज में बिग बी कभी खटिया पर लेटे नजर आ रहे हैं तो कभी बैलगाड़ी पर सफर कर रहे हैं. हालांकि, फिल्म से जुड़ी अभी कोई जानकारी सामने नहीं आई है.

Advertisment

अमिताभ बच्चन ने इंस्टाग्राम पर कुछ फोटोज शेयर की हैं. एक फोटो में वह गांव में बैलगाड़ी में बैठे दिखाई दे रहे हैं तो दूसरी तस्वीर में वह खटिया पर लेटकर पुरानी यादें ताजा करते नजर आ रहे हैं.

ये भी पढ़ें: सोनाक्षी सिन्हा ने खत्म की 'कलंक' फिल्म की शूटिंग, क्यों कहा कि और इंतजार नहीं कर सकती!

बिग बी ने फोटो के कैप्शन में लिखा, 'बड़े दिनों बाद खटिया और बैलगाड़ी की सवारी का सौभाग्य प्राप्त हुआ.'

बता दें कि अमिताभ पहले 'ठग्स ऑफ हिंदोस्तान' में नजर आए थे. इसमें आमिर खान, कैटरीना कैफ और फातिमा सना शेख भी अहम रोल में थे. हालांकि, इतने बेहतरीन कलाकार होने के बावजूद यह मूवी बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई थी.

अब वह 'ब्रह्मास्त्र' फिल्म में दिखाई देंगे, जिसमें आलिया भट्ट और रणबीर कपूर भी हैं.

Source : News Nation Bureau

Amitabh Bachchan
      
Advertisment