/newsnation/media/post_attachments/images/2019/09/24/amitabhbachchan-21.jpg)
बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) को देश में सिनेमा के सर्वोच्च सम्मान दादा साहेब फाल्के पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा. दादा साहेब फाल्के अवार्ड को हिंदी सिनेमा जगत का सबसे बड़ा सम्मान कहा जाता है. प्रकाश जावड़ेकर ने अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) को इस बात की बधाई दी है.
यह भी पढ़ें- मौनी रॉय के साथ 'ओढ़नी' पर थिरकते नजर आए राजकुमार राव, देखें Made In China का पहला गाना
The legend Amitabh Bachchan who entertained and inspired for 2 generations has been selected unanimously for #DadaSahabPhalke award. The entire country and international community is happy. My heartiest Congratulations to him.@narendramodi@SrBachchanpic.twitter.com/obzObHsbLk
— Prakash Javadekar (@PrakashJavdekar) September 24, 2019
करण जौहर ने भी ट्वीट करते हुए अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) को बधाई दी है.
The most inspiring legend of Indian Cinema!!!! He is a bonafide rock star!!! I am honoured and proud to be in the Era of AMITABH BACHCHAN! The prestigious #DadaSahebPhalkeAward to @SrBachchanhttps://t.co/wPepdsbugL
— Karan Johar (@karanjohar) September 24, 2019
अनिल कपूर ने बधाई देते हुए ट्वीट किया..
यह भी पढ़ें- MS Dhoni करेंगे फिल्मों में एंट्री!, संजय दत्त के साथ आ सकते हैं नजर
There is no mention of Indian cinema without this Legend! He has redefined cinema with every role & deserves every accolade for his innumerable contributions! Congratulations @SrBachchan! #DadaSahebPhalkeAwardhttps://t.co/sBJ7aHlGCI
— Anil Kapoor (@AnilKapoor) September 24, 2019
बता दें कि इस से पहले अभिनेता से राजनीतिज्ञ बने दिवंगत विनोद खन्ना (Vinod Khanna) को दादा साहेब फाल्के पुरस्कार से सम्मानित किया गया था. विनोद खन्ना (Vinod Khanna) को ये अवार्ड मरणोपरांत मिला था. विनोद खन्ना (Vinod Khanna) 'मेरे अपने', 'इंसाफ', 'परवरिश', 'मुकद्दर का सिकंदर', 'कुर्बानी', 'दयावान', 'मेरा गांव मेरा देश', 'चांदनी', 'द बर्निग ट्रेन' और 'अमर, अकबर, एंथनी' जैसी बड़ी बॉलीवुड फिल्मों का हिस्सा रहे थे. विनोद खन्ना का लंबी बीमारी के चलते 27 अप्रैल 2017 को निधन हो गया था. वह 70 वर्ष के थे.
Source : न्यूज स्टेट ब्यूरो