/newsnation/media/post_attachments/images/2019/03/06/brahmastra-89.jpg)
#Brahmāstra का नया Logo
अमिताभ बच्चन, रणबीर कपूर, आलिया भट्ट और नागार्जुन की मोस्ट अवेटेड अपकमिंग मूवी 'ब्रह्मास्त्र' का ऑफिशियल लोगो (Logo) सामने आ गया है. इस फिल्म को अयान मुखर्जी डायरेक्ट कर रहे हैं, जो इस साल क्रिसमस पर रिलीज होगी.
#Brahmāstra से जुड़े इस वीडियो में आपको फिल्म का शानदार लोगो देखने को मिलेगा. साथ ही बैकग्राउंड में संस्कृत के श्लोक आपको रोमांचित कर देंगे.
ये भी पढ़ें: आकाश-श्लोका की शादी से पहले वायरल हो रहा ये VIDEO, आपने देखा क्या?
वीडियो को यूट्यूब पर थोड़ी ही देर में हजारों लोग देख चुके हैं. यूजर्स का रिएक्शन काफी अच्छा है. एक यूजर ने लिखा, 'निस्संदेह बॉलीवुड के नए युग का निर्माण होने जा रहा है.'
वहीं, दूसरे यूजर ने लिखा, 'अयान और रणबीर मिलकर एक शानदार और हिट फिल्म लेकर आ रहे हैं.'
बता दें कि महाशिवरात्रि के पावन मौके पर कुंभ नगरी प्रयागराज में फिल्म का लोगो आसमान में ड्रोन के जरिए भी लॉन्च किया गया था.
खबरों की मानें तो लोगो लॉन्च करने के लिए महाशिवरात्रि का खास दिन इसलिए चुना गया, क्योंकि फिल्म में रणबीर कपूर के किरदार का नाम शिवा है. उसके पास कुछ स्पेशल पावर है और उसका भगवान शिव से खास कनेक्शन है.
Source : News Nation Bureau