Advertisment

अमिताभ बच्चन समेत 7 के खिलाफ BMC ने भेजा नोटिस, बंगले में अवैध निर्माण का आरोप

पिछले साल दिसंबर में भी बिग बी को इस संबंध में नोटिस जारी किया गया था। उन्होंने बाद में निर्माण की मंजूरी के लिए अपील किया था।

author-image
Sonam Kanojia
एडिट
New Update
अमिताभ बच्चन समेत 7 के खिलाफ BMC ने भेजा नोटिस, बंगले में अवैध निर्माण का आरोप

अमिताभ बच्चन (फाइल फोटो)

Advertisment

बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन समेत सात लोगों के खिलाफ बृहन्मुंबई म्यूनिसिपल कॉर्पोरेशन (बीएमसी) ने नोटिस जारी किया है। इन सभी लोगों पर कथित तौर पर अपने बंगलों में अवैध निर्माण कराने का आरोप है।

यह जानकारी न्यूज एजेंसी ने आरटीआई एक्टिविस्ट अनिल गलगली के हवाले से दी है। उनका कहना है कि गोरेगांव में अमिताभ का एक बंगला है। दावा किया जा रहा है कि इस बंगले में म्यूनिसिपल कॉर्पोरेशन के नियमों के खिलाफ निर्माण कार्य कराया गया है।

ये भी पढ़ें: 'सरस्वतीचंद्र' एक्टर गौतम ने 14 साल छोटी गर्लफ्रेंड से की सगाई

बता दें कि पिछले साल दिसंबर में भी बिग बी को इस संबंध में नोटिस जारी किया गया था। उन्होंने बाद में निर्माण की मंजूरी के लिए अपील किया था, लेकिन बीएमसी ने इसे खारिज कर दिया था।

इन सभी को भेजा गया नोटिस

अमिताभ बच्चन के अलावा राजकुमार हीरानी, हरेश जगतानी, संजय व्यास, ओबरॉय रिएलिटी और पंकज बलानी के खिलाफ नोटिस जारी किया गया है। खबरों की मानें तो अनिल गलगली ने सीएम देवेंद्र फडणवीस और बीएमसी कमिश्नर अजोय मेहता को भी लेटर भेजकर इस मामले में कार्रवाई की मांग की है।

ये भी पढ़ें: AIIMS में सिर से जुड़े बच्चों के दूसरे चरण की सर्जरी हुई सफल

Source : News Nation Bureau

Amitabh Bachchan
Advertisment
Advertisment
Advertisment